'कौन बनेगा करोड़पति' का 11वां सीजन 19 अगस्त 2019 से शुरू हुआ और 2 दिसंबर 2019 को इसका फिलाने एपिसोड प्रसारित हुआ। इस सीजन ने सबसे ज्यादा 4 करोड़पति दिए थे। ढोंगरा, जहानाबाद, बिहार के सनोज राज ने 1 करोड़ रुपए जीते। इसके बाद अमरावती, महाराष्ट्र की बबिता ताड़े 1 करोड़ रुपए की विजेता बनीं। बिहार के गया जिले के अजीत कुमार ने एक करोड़ रुपए की रकम अपने नाम की और अंत में बिहार के गौतम कुमार झा ने एक करोड़ रुपए की राशि जीती।