मुंबई। टीवी के सबसे पॉपुलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) का सीजन 12 सोमवार 28 सितंगबर से शुरू हो रहा है। इस शो ने अब तक कई लोगों की किस्मत बदली है। इनमें शो के पहले करोड़पति बने हर्षवर्धन नवाथे से लेकर 11वें सीजन की विनर बिनीता जैन तक कई लोग शामिल हैं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं कौन बनेगा करोड़पति के अब तक के विनर्स के बारे में कि वो अब कहां हैं और क्या काम कर रहे हैं।