तैलंग ने अमिताभ बच्चन की पर्सनैलिटी और उनकी शुद्ध हिंदी पर पकड़ को ध्यान में रखते हुए कई टेक्निकल चीजों को यूनीक नाम देते हुए बेहद दिलचस्प बनाया है। जैसे बिग बी शो में बोलते हैं कम्प्यूटर जी, घड़ियाल बाबू, श्रीमती टिकटिकी, चोटी की कोटी, ताला लगा दें, पंचकोटी महामनी, सुईमुई, ये सभी शब्द तैलंग के दिमाग की ही खोज हैं।