मुंबई। टीवी का सबसे पॉपुलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) का सीजन 12 इसी महीने 28 सितंबर से शुरू हो रहा है। कोरोना महामारी के चलते इस बार शो में कुछ बदलाव किए गए हैं, मसलन इस बार ऑडियंस पोल नाम की लाइफलाइन नहीं रहेगी। ये पहली बार होगा, जब इस लाइफलाइन को हटाया जा रहा है। हालांकि घर-घर में पॉपुलर इस शो के होस्ट अब भी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ही हैं, जिन्हें हम शो के दौरान शुद्ध हिंदी के साथ-साथ घड़ियाल बाबू, श्रीमती टिकटिकी, चोटी की कोटी, ताला लगा दें जैसे कई शब्दों का इस्तेमाल करते देखते हैं। वैसे, कभी आपने सोचा है कि केबीसी के दौरान बिग बी को ये शब्द कौन बताता है। इस पैकेज में हम बता रहे हैं उसी शख्स के बारे में।