KBC 11: एपिसोड 4 के वो 12 सवाल, जिसके जवाब देने में अच्छे-अच्छों के छूट जाएंगे पसीने !
मुंबई. टीवी रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 11' एपिसोड 4 गुरुवार को टेलिकास्ट किया गया। इस एपिसोड में महाराष्ट्र के कंप्यूटर टीचर महेश को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला। इस दौरान महेश ने केवल 12 प्रश्नों की पारी खेली, जिसमें से वो सिर्फ 11 प्रश्नों के जवाब दे पाए और 12वें प्रश्न यानी की 12.50 लाख के सवाल पर खेल को क्विट कर 6.40 लाख रकम के साथ घर वापसी की। ऐसे में आपको उन प्रश्नों से रूबरू कराते हैं, जो अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से पूछे...