IPS महिला अफसर मोहिता शर्मा जिस 7 करोड़ के सवाल का जवाब नहीं दे पाईं वो युद्धपोत से जुड़ा था। वो इस प्रकार से था:-
प्रश्न- बम्बई में वाडिया समूह द्वारा निर्मित इनमें से किस जहाज को 1817 में लॉन्च किया गया था, जो ब्रिटेन का सबसे पुराना मौजूद युद्धपोत है।
ऑप्शन्स- A- एचएमएस मिंडेन B- एचएमएस कॉर्नवॉलिस C- एचएमएस त्रिंकोमाली D- एचएमएस मिनी