पति के निधन के एक दिन बाद ही काम पर लौटी 62 साल की दिग्गज एक्ट्रेस, खुद बताई इसकी असली वजह

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'होगी प्यार की जीत', 'आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया' और  'कल हो ना हो' जैसी फिल्मों और 'कभी सास भी बहू थी',  'पवित्र रिश्ता', 'तमन्ना' और 'बालिका वधू 2' जैसे सीरियल्स में नज़र आईं एक्ट्रेस केतकी दवे की मानें तो वे पति रसिक दवे के निधन के एक दिन बाद ही  वे काम पर लौट आई हैं। उन्होंने कहा, "मैं नहीं चाहती कि लोग मेरे दुख का हिस्सा बनें। लोगों को अपनी खुशियों में शामिल करना चाहिए। मैं तुरंत अपने किरदार में आ जाती हूं और केतकी दवे की जिंदगी किरदार में नहीं आती। कल सूरत में एक प्ले था, मैं वहां भी गई थी।" पढ़िए काम पर लौटने की वजह बताते हुए केतकी दवे ने और क्या कहा...

Gagan Gurjar | Published : Aug 6, 2022 10:34 AM IST / Updated: Aug 06 2022, 04:05 PM IST
15
पति के निधन के एक दिन बाद ही काम पर लौटी 62 साल की दिग्गज एक्ट्रेस, खुद बताई इसकी असली वजह

62 साल की केतकी ने एक अंग्रेजी एंटरटेनमेंट न्यूज़ वेबसाइट से बातचीत में आगे कहा. "मैंने तब भी काम किया है, जब मैं अस्वस्थ होती थी। किसी प्रोजेक्ट में अकेली मैं शामिल नहीं होती हूं, बल्कि पूरी टीम इससे जुड़ी होती।शो पहले से बुक थे और मैं नहीं चाहती थी कि किसी को मेरी वजह से परेशान होना पड़े।"

25

रसिक दवे भी अभिनेता थे। उन्होंने बी. आर. चोपड़ा के सीरियल 'महाभारत' में बाबा नंद कका का किरदार निभाया था। इसके अलावा उन्हें 'ईश्वर', 'मासूम', 'स्ट्रैट' जैसी फिल्मों और 'तहकीकात', 'लिपस्टिक' और 'पिया बसंती रे' जैसे शोज में भी देखा गया था।

35

29 जुलाई को किडनीफेलियर की वजह से रसिक का निधन हो गया था, वे इससे संबंधित बीमारी से लगभग 4-5 साल पहले से जूझ रहे थे। 

45

केतकी एक्ट्रेस सरिता जोशी की बेटी और एक्ट्रेस पूर्वी जोशी की बड़ी बहन हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत गुजराती प्ले से की थी। बाद में जब वे टीवी पर आईं तो उन्हें 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में दीक्षा का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी मिली।   

55

1983 में केतकी ने रसिक दवे से शादी की, जिनसे उन्हें दो बच्चे बेटी (रिद्धि दवे और बेटा अभिषेक दवे) हुए । रिद्धि भी पेशे से थिएटर आर्टिस्ट हैं। केतकी और रसिक को सेलेब्रिटी डांसिंग रियलिटी शो 'नच बलिए' के दूसरे सीजन में बतौर कंटेस्टेंट देखा गया था। उनकी जोड़ी इस सीजन में 10वें नंबर पर रही थी और इस शो के विजेता हुसैन कुवजेरवाला और टीना कुवजेरवाला बने थे।

और पढ़ें...

VIRAL PHOTO: क्या हज यात्रा के दौरान आतंकवादी से मिले थे आमिर खान? मौलाना ने कहा- अब तक उनके मैसेज आते हैं

TOPLESS फोटोशूट के लिए ऐसे तैयार हुईं उर्फी जावेद, VIDEO में तस्वीरें खींचने वाला भी दिख गया

SEX का ऐसा नशा कि कोई 13000 तो कोई 9000 महिलाओं के साथ बना चुका शारीरिक संबंध

फिल्म हिट होने के बाद 200 लोगों के साथ सोई थी यह एक्ट्रेस, 60 की उम्र किया चौंकाने वाला खुलासा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos