एक यूजर ने इसे किशोर कुमार के गानों की सबसे खराब सिंगिंग बताया है। एक ट्वीट कर लिखा- इंडियन आइडल, कृपया किशोर कुमार के गानों को बख्श दें। मैंने किशोर कुमार के गानों पर अब तक की यह सबसे खराब सिंगिंग देखी। नेहा कक्कड़, अनु मलिक, हिमेश रेशमिया और कंटेस्टेंट्स ने मिलकर मेरे सभी फेवरेट सॉन्ग्स की बैंड बजा दी।