On Location: क्या मिथुन चक्रवर्ती की बहू ने की 'आत्महत्या' की कोशिश, 'अनुपमा' के सेट से सामने आई PHOTO

Published : May 10, 2021, 06:25 PM IST

मुंबई. टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा (Anupamaa) इन दिनों घर-घर में दर्शकों को अपना दीवाना बनाए हुए है। शो के मेकर्स भी दर्शकों का उत्साह बढ़ाने के लिए नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो शो में आने वाले वक्त में मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की बहू मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) जो अनुपमा में काव्या (Kavya) का रोल प्ले कर रही है, वो आत्महत्या करने की कोशिश करेंगी। सोशल मीडिया पर तेजी से कुछ फोटोज वायरल हो रही है। सामने आई इन फोटोज को देखकर पता चल रहा है कि आने वाले एपिसोड में कई चौंकाने वाली चीजें होने वाली हैं। बता दें कि काव्या को समझ आ चुका है कि वनराज, अनुपमा को तलाक नहीं देना चाहता है। और वो एक खौफनाक कदम उठाती है।

PREV
17
On Location: क्या मिथुन चक्रवर्ती की बहू ने की 'आत्महत्या' की कोशिश, 'अनुपमा' के सेट से सामने आई PHOTO

बता दें कि आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वनराज, अनुपमा को तलाक नहीं देना चाहता तो इन बातों से काव्या परेशान होती है। काव्या को समझ नहीं आ रहा कि वो वनराज का दिल फिर से कैसे जीते? हालात के आगे बेबस होकर काव्या जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश करेगी। 

27

शो अनुपमा के सेट से सामने आई फोटोज भी दर्शकों की बेचैनी को और बढ़ा देगी। इन फोटोज में काव्या अपनी आखिरी सांसें गिनती नजर आ रही है। बता दें कि काव्या के कमरे में जैसे ही वनराज और अनुपमा पहुंचेंगे, उन्हें बड़ा झटका लगेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो सामने आई फोटोज से यह साफ है कि शो में एक बार फिर ट्विस्ट आने वाला है।

37

बात मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा की करें तो अब वे किसी पहचान की मोहताज नहीं। बता दें कि अनुपमा में रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे लीड रोल प्ले कर रहे हैं और दोनों को दर्शकों काफी पसंद करते हैं। वहीं, मदालसा का जरूर शो में निगेटव रोल है लेकिन उनकी भी पॉपुलैरिटी कम नहीं है। इस समय यह शो टीआरपी में नंबर एक की पोजीशन पर बना हुआ है।

47

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- मैं यह शो करके बहुत खुश हूं। मैं हमेशा से राजन शाही सर के साथ काम करना चाहती थी और जब ये ऑफर आया तो मैंने एक पल की भी देरी नहीं की। यह मेरी टीवी पर शुरुआत है और इस तरह के जाने-माने बैनर के साथ अपना सफर शुरू करना गर्व की बात है।

57

मदालसा का कहना है कि यह कैरेक्टर काफी मजेदार है और इसमें कई शेड्स हैं। काव्या स्ट्रॉन्ग है, इंडिपेंडेंट है और अपने पैरों पर खुद खड़ी हुई है। यही वजह है कि दर्शकों को यह किरदार बेहद पसंद आ रहा है।

67

कम ही लोग जानते हैं कि मदालसा शर्मा टीवी इंडस्ट्री में आने से पहले फिल्मों में काम किया करती थीं। उन्होंने बॉलीवुड सहित साउथ के कई भाषाओं की फिल्म में काम किया है।

77

मदालसा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके ससुर मिथुन चक्रवर्ती करियर को लेकर उन्हें काफी गाइड करते हैं। इतना ही नहीं मदालसा अपने ससुर के कहने पर ही टीवी इंडस्ट्री में आईं। अपने ससुर के साथ इतनी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं कि मिथुन अक्सर उनके लिए सेट पर अलग-अलग तरह का खाना भी भिजवाते रहते हैं।

Recommended Stories