बेटे को छुपाने के आरोप पर आगबबूला हुई श्वेता तिवारी, दिया जवाब तो पति अभिनव कोहली ने किया पलटवार

Published : May 10, 2021, 10:30 AM IST

मुंबई. टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। एक बार फिर श्वेता चर्चा का विषय बन गई है। बता दें कि वे रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 में नजर आने वाली हैं। इस शो के लिए वे कंटेस्टेंट्स के साथ केपटाउन पहुंच गई है। यहां पहुंचने के बाद से उनके पति अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) ने उनपर बेटे रेयांश (Reyansh) को छुपाने के आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं। अभिनव ने इंस्टाग्राम पर कई वीडियोज शेयर कर उनपर बेटे को छुपाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वो अपने बेटे से मिलने के लिए होटलों के चक्कर लगा रहे लेकिन रेयांश नहीं मिल रहा है। अब अभिनव के इन आरोपों पर श्वेता ने करारा जवाब दिया है। इतना ही श्वेता के जवाब में अभिनव ने भी उनपर पलटवार किया है।

PREV
110
बेटे को छुपाने के आरोप पर आगबबूला हुई श्वेता तिवारी, दिया जवाब तो पति अभिनव कोहली ने किया पलटवार

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्वेता ने कहा-मैंने अभिनव को फोन कर बताया था कि मैं केपटाउन जा रही हूं और रेयांश मेरी फैमिली के पास है। मेरी मां, मेरे रिलेटिव्स और बेटी पलक उसका ध्यान रख रहे हैं। इसके अलावा मैं वीडियो कॉल के जरिए बेटे के संपर्क में हूं। 

210

श्वेता ने अभिनव के आरोपों का जवाब देते हुए कहा- मैंने अभिनव को सब कुछ बताया था। फिर भी मैं उसके पोस्ट किए वीडियो देखकर शॉक्ड हूं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि इन सबके पीछे उसकी क्या मंशा है। वो हर रोज रेयांश से एक घंटे फोन पर बात करता है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने उसे रोजाना आधे घंटे बेटे से बात करने की इजाजत दी है। वो इससे ज्यादा ही उससे बात करता है। 

310

श्वेता ने कहा कि अभिनव ऐसा सिर्फ मेरी गैरमौजूदगी में फैमिली को परेशान करने के लिए कर रहा है। इतना ही नहीं श्वेता ने कहा है कि अभिनव अपने बच्चे की परवरिश के लिए एक पैसा भी नहीं देता है। वो एक गैरजिम्मेदार पिता है।

410

श्वेता द्वारा लगाए आरोपों पर अभिनव ने पलटवार किया। अभिनव ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर श्वेता को जवाब दिया है। अभिनव ने कहा- जब मैं अर्जुन बिजलानी के साथ एक शो कर रहा था, जिनके साथ तुम अभी केपटाउन में हो, इसके अलावा बालाजी के 2 और शो मैंने किए और हाल में मैंने अपने अकाउंट से तुम्हारे अकाउंट में 40 पर्सेंट ऑनलाइन ट्रांसफर किया और अब तुम कह रही हो कि तुम बच्चों पर पूरा खर्च अकेले कर रही हो। तुम पहले ही बहुत गिर गई थीं और गिरती जा रही हो।

510

अभिनव ने आगे कहा- श्वेता ने अपने इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने मुझे बताया था कि हमारा बच्चा ठीक है और उनकी फैमिली के साथ है। इतना झूठ मत बोलो श्वेता। अगर तुमने मुझे कॉल किया था तो अपने कॉल रिकॉर्ड्स दिखाओ क्योंकि मेरे पास तो सारे रिकॉर्ड्स हैं। 

610

उन्होंने कहा- जब तुमने मुझे मैसेज किया था तो मैंने जवाब दिया कि बच्चा मेरे साथ रहेगा। लोग कोरोना के कारण मर रहे हैं और इसकी तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक है। लेकिन तुम इस समय सबकुछ छोड़कर पैसा कमाने निकल गईं। क्या पैसे की इतनी कमी है? फिर भी अगर तुम जाना ही चाहती थीं तो तुम बच्चे को मेरे पास छोड़कर क्यों नहीं गईं?

710

बता दें कि अपनी दोनों शादियों के टूटने को लेकर हाल में ही श्वेता ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने शादी के बाद बिखरे रिश्तों को लेकर अपना दर्द बयां किया। श्वेता के मुताबिक, मेरी बेटी पलक ने मुझे पिटते हुए देखा है और उस वक्त वो सिर्फ 6 साल की थी। इन सबके बाद मैंने अपनी जिंदगी में बड़ा कदम उठाने का फैसला किया।

810

श्वेता ने तीन साल डेटिंग करने के बाद 2013 में एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी शादी की थी। 2016 में अभिनव और श्वेता के बेटे रेयांश का जन्म हुआ। दरअसल, अगस्त, 2019 में श्वेता ने अपने दूसरे पति अभिनव कोहली के खिलाफ पुलिस में कम्प्लेन दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने अभिनव पर मारपीट, प्रताड़ित करने और बेटी पलक पर हाथ उठाने की शिकायत की थी।

910

श्वेता की पहली शादी 19 साल की उम्र में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर राजा चौधरी से हुई थी। 1999 में दोनों ने लव मैरिज की थी। इस शादी का श्वेता की फैमिली ने काफी विरोध भी किया था लेकिन कपल ने फैमिली की परवाह न करते हुए ये शादी रचाई थी।

1010

शुरुआती दिनों में तो श्वेता और राजा की शादीशुदा लाइफ अच्छे से चल रही थी। लेकिन कुछ टाइम बाद ही दोनों के बीच प्रॉब्लम्स आने लगीं। ये परेशानियां श्वेता की बेटी पलक के जन्म (2000) के साथ ही शुरू हो गई थीं। श्वेता ने पलक को जन्म देने से बाद 2001 में 'कहीं किसी रोज' से टीवी डेब्यू किया। इसी दौरान उन्होंने राजा पर मारपीट के भी आरोप लगाए थे। और आखिरकार उन्होंने तलाक ले लिया था।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories