254 किलो था तारक मेहता.. के डॉ. हाथी का वजन, सर्जरी से हुआ था इतने KG कम फिर भी नहीं बच पाई थी जान

मुंबई. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में डॉ. हाथी (Dr Hathi) का किरदर निभाने वाले एक्टर कवि कुमार आजाद (Kavi Kumar Azad) की आज यानी 9 जुलाई को तीसरी डेथ एनिवर्सरी है। उनका निधन 2018 में दिल का दौरा पड़ने से हुआ था। आज भले ही कवि कुमार आजाद हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके अभिनय को आज भी कोई नहीं भूल पाया। अचानक हुए उनके निधन से फैंस और शो की पूरी टीम को धक्का पहुंचा था। शो में उनका बड़ा अहम रोल था और लोगों को उनकी एक्टिंग पसंद थी। डॉ. हाथी का किरदार अब निर्मल सोनी निभा रहे हैं। बता दें कि डॉ. हाथी का वजन करीब 254 किलो था और उन्होंने सर्जरी करवाकर 80 किलो वजन कम भी किया था, लेकिन फिर भी उनकी जिंदगी नहीं बच पाई। नीचे पढ़े कैसे एक्टिंग फील्ड में कवि कुमार आजाद और कैसे उन्हें शोहरत मिली...

Asianet News Hindi | Published : Jul 9, 2021 10:03 AM IST

18
254 किलो था तारक मेहता.. के डॉ. हाथी का वजन, सर्जरी से हुआ था इतने KG कम फिर भी नहीं बच पाई थी जान

कवि कुमार आजाद बिहार के सासाराम स्थित गौरक्षणी के रहने वाले थे। आजाद ने सासाराम के सेंट जेवियर स्कूल से पढ़ाई की थी। इसके बाद कुछ दिन तक बाल विकास स्कूल में भी पढ़ाई की। लेकिन उनका मन पढ़ाई में कम एक्टिंग में ज्यादा था।

28

कुमार को बचपन से एक्टिंग का शौक था, लेकिन बड़े होते-होते उनका शरीर बेतरतीब ढंग से बढ़ने लगा। इसके बाद भी उन्होंने एक्टिंग के शौक को खत्म होने नहीं दिया।

38

आजाद भागकर मुंबई आ गए थे। उनकी जेब में फूटी कौड़ी नहीं थी। कई रातें फुटपाथ पर गुजारी थीं। धीरे-धीरे उन्हें कुछ टीवी शो में छोटा-मोटा रोल मिलना शुरू हुआ। लेकिन पहचान 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से ही मिली। वे इस शो से 2009 में जुड़े थे।

48

पिता और बड़े भाई रवि कुमार आजाद सासाराम में ही दालमोट, नमकीन और बेकरी का कारोबार करते थे। लेकिन फैमिली बिजनेस ठप्प होने के चलते कवि ने भाई और पूरे परिवार को मुंबई बुला लिया। यहां मीरा रोड में एक दुकान उनकी फैमिली ही चलाती है।

58

अपनी कॉमेडी से सभी का दिल जीतने वाले डॉ. हंसराज हाथी यानी कवि कुमार आजाद का वजन काफी ज्यादा था। पहले वे 254 किलो वजनी हुआ करते थे। वैसे, आपको बता दें कि उनके मोटापे ने ही उन्हें पॉपुलैरिटी दिलाई थी।
 

68

बढ़े हुए वजन के चलते उन्हें चलने-फिरने में काफी तकलीफ होती थी। अक्टूबर, 2010 में उन्होंने बैरियाट्रिक सर्जरी करवाकर अपना वजन 80 किलो कम किया था। खबरों की मानें तो डॉ. हाथी अपना वजन कम करने से घबराते थे क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं ये शो उनसे न छिन जाए।

78

तारक मेहता के इस किरदार ने डॉक्टर हाथी को जितनी शोहरत दिलाई उससे ज्यादा दौलत भी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कवि एक दिन की शूटिंग के 25 हजार रुपए फीस लेते थे। हर दिन के इस कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से वे एक महीने में करीब 7 लाख रुपए कमा लेते थे।

88

डॉ. हाथी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। 2000 में आई आमिर खान की फिल्म मेला में वो नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने परेश रावल के साथ फंटूश में भी काम किया था।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos