Published : Sep 22, 2020, 01:30 PM ISTUpdated : Sep 22, 2020, 02:27 PM IST
टेलीविजन डेस्क : टेलीविजन का सबसे फेमस शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepate) अगले सोमवार से शुरू होने वाला है। केबीसी का 12वां सीजन भी बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्ट करते दिखेंगे। लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते इसमें कुछ बदलाव किए गए है। हॉट सीट पर बैठने से लेकर लाइफ लाइन का इस्तेमाल करने तक क्या कुछ जेंच इस बार कौन बनेगा करोड़पति में किए गए है, आइए आपको बताते हैं।
'कौन बनेगा करोड़पति' के 12वां सीजन शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। 28 सितंबर से सोमवार से शुक्रवार हर रात 9 बजे सोनी टीवी (Sony TV) पर इसका प्रसारण किया जाएगा। मौजूदा हालात को देखते हुए शो में कुछ बदलाव भी किए गए है।
27
नए नियमों के हिसाब से फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट (Fastest finger first) में 10 लोगों की बजाय 8 लोगों को ही शामिल किया जाएगा। ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि लोगों का संपर्क कम हो।
37
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए इस बार लाइव ऑडियंस (Live audience) नहीं होगी। इस हिसाब से शो में कंटेस्टेंट के पास होने वाली लाइफ लाइन में ऑडियंस पोल नहीं होगा।
47
वहीं, 'फोन ए फ्रेंड' लाइफ लाइन में भी बदलाव किया गया है। अब अमिताभ बच्चन लोगों से फोन पर नहीं, बल्कि वीडियो कॉल के जरिए संपर्क करेंगे और उनसे आमने सामने रूबरू होंगे। इस लाइफ लाइन का नाम 'वीडियो ए फ्रेंड' होगा।
57
कंटेस्टेंट (Contestant) की बाकी की लाइफ लाइन जैसे; 50:50, एक्सपर्ट की राय और सवाल को बदलना, ये सब पहले की तरह ही रहेगा।
67
इस बार केबीसी (KBC) का सफर आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि दर्शकों के 3 फेवरेट शो एक साथ आएंगे। आईपीएल (IPL) और बिग बॉस (Big boss) केबीसी की फॉलोइंग थोड़ी कम जरुर कर सकते है।
77
इसके बारे में केबीसी के सलाहकार सिद्धार्थ बसु ने कहा, 'केबीसी इस बार 20 साल का हो गया है। पिछले हर साल वह नए-नए चुनौतियां झेल रहा है और आम आदमियों के बीच एक खास खेल के रूप में उभर कर आया है'। इस बार भी हमें ऐसी ही उम्मीद है।