मुंबई. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) में विलेन का किरदार निभाने वाले संजय गगनानी (Sanjay Gagnani) अपनी मंगेतर पूनम प्रीत भाटिया (Poonam Preet Bhatia) के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। संजय-पूनम की शादी दिल्ली के गुरुद्वारे में हुई। कपल की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि जैसे ही शादी की सारी रस्में पूरी हुई संजय ने तुरंत अपनी नई नवेली दुल्हन का माथा चूम लिया। शादी में शो की स्टारकास्ट भी पहुंची थी। सभी ने मिलकर खूब धमाल मचाया। बता दें कि शादी से पहले मेहंदी, हल्दी और संगीत सेरेमनी में भी कपल ने जमकर मस्ती की। नीचे देखें संजय गगनानी और पूनम प्रीत की शादी की फोटोज...
संजय गगनानी और पूनम प्रीत की शादी की फोटोज सामने आई हैं, जिसमें दोनों बेहद खूबसूरत दिख रहे हैं। दूल्हा-दुल्हन बेज और रेड आउटफिट में परफेक्ट लग रहे हैं। अंजुम फकीह ने संजय और पूनम की गुरुद्वारा वेडिंग की फोटोज शेयर की है, जिसमें आनंद कारज की रस्म देखने को मिल रही है।
29
संजय गगनानी और पूनम प्रीत अपनी शादी की फोटोज में कलर कोऑर्डिनेटेड में खूब जच रहे हैं। सेरेमनी के दौरान कपल काफी खुश नजर आया। दुल्हन बनी पूनम लाल लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी।
39
पूनम प्रीत ने अपनी शादी में लहंगे के साथ हैवी ज्वैलरी कैरी कर रखी थी। उन्होंने हाथ में सुहाग का चूड़ा, माथे पर टीका, बड़ी सी नथ, हैवी नेकलेस और झुमकों में वे बेहद खूबसूरत दिख रही थी।
49
शादी से एक दिन पहले संजय और पूनम की संगीत सेरेमनी रखी गई थी। जहां संजय ने ब्लू एंड ब्लैक कपल का टक्सीडो पहना था, वहीं पूनम ने ग्लिटर वाला नीला गाउन पहना था।
59
संजय और पूनम के कई दोस्तों ने दिल्ली की शादी में शिरकत की। अंजुम फकीह, रूही चतुर्वेदी, जान खान, सुप्रिया शुक्ला, वाहबिज दोराबजी, अभिषेक कपूर, पूजा गौर सहित कई टीवी सेलेब्स शामिल हुए।
69
कुछ महीने पहले ही संजय गगनानी ने खुलासा किया था कि वो मंगेतर पूनम प्रीत के साथ सात फेरे लेने वाले हैं। इसी बीच उनकी शादी की डेट भी सामने आई थी।
79
वैसे, आपको बता दें कि संजय गगनानी भी श्रद्धा आर्या की तरह दिल्ली में ही शादी करेंगे। बता दें कि उन्होंने 2018 में पूनम प्रीत से सगाई की थी। दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में है।
89
सगाई के तुरंत बाद अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए संजय गगनानी ने बताया था- मैंने फेसबुक पर पूनम की प्रोफाइल देखी थी और एक दोस्त के रूप में उनको जोड़ा था। हमने चैट करना शुरू किया और फिर मैंने मुंबई में उनको एक एक्ट्रेस के रूप में अपनी किस्मत आजमाने के लिए कहा।
99
संजय गगनानी ने बैरी पिया, हमारी देवरानी और हमारी सास लीला सहित कई टीवी शो में काम किया है। हालांकि, संजय को कुंडली भाग्य में पृथ्वी के रोल से पॉपुलैरिटी मिली। वहीं, पूनम प्रीत नामकरण और एक हसीना थी जैसे शो का हिस्सा रह चुकी हैं।