Shraddha Arya Wedding:सगाई की अंगूठी दिखाते हुए शर्म से लाल हो गई कुंडली भाग्य की एक्ट्रेस, आज लेगी 7 फेरे

Published : Nov 16, 2021, 11:39 AM ISTUpdated : Nov 16, 2021, 11:41 AM IST

मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) की एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) मंगलवार (16 नवंबर) को शादी करने जा रही हैं। इससे पहले श्रद्धा आर्या की मेहंदी सेरेमनी हुई, जिसमें श्रद्धा ने अपने घरवालों और दोस्तों के साथ जमकर फोटो खिंचाई। श्रद्धा आर्या ने अपने होने वाले पति के नाम की मेहंदी रचाई। फोटोशूट के दौरान श्रद्धा आर्या ने अपनी इंगेजमेंट रिंग भी दिखाई। हालांकि, सगाई की अंगूठी दिखाते वक्त एक्ट्रेस शरमा गई। शादी में शामिल होंगे चुनिंदा लोग..

PREV
17
Shraddha Arya Wedding:सगाई की अंगूठी दिखाते हुए शर्म से लाल हो गई कुंडली भाग्य की एक्ट्रेस, आज लेगी 7 फेरे

बता दें कि श्रद्धा आर्या की शादी दिल्ली में होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो श्रद्धा आर्या की शादी में परिवार के कुछ चुनिंदा लोग और खास दोस्त ही शामिल होंगे। इससे पहले श्रद्धा आर्या ने अपने होने वाले पति की एक फोटो शेयर की। हालांकि, उसमें उनका चेहरा नजर नहीं आया। 

27

श्रद्धा आर्या दिल्ली के एक नेवी ऑफिसर राहुल शर्मा से शादी कर रही हैं। श्रद्धा ने अपने हाथ पर जो मेहंदी रचाई उसमें राहुल का नाम नजर आ रहा था। बता दें कि श्रद्धा आर्या ने 2015 में जयंत नाम के एक एनआरआई से सगाई की थी। लेकिन कुछ समय बाद यह सगाई टूट गई थी। 

37

श्रद्धा आर्या की मेदंही सेरेमनी में टीवी एक्टर शशांक व्यास पहुंचे। शशांक व्यास ने श्रद्धा के साथ जमकर फोटो खिंचाई। शशांक व्यास ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- आज आप बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आप हमेशा इतनी सुंदर और खुश रहें। मैं आपको शादी के लिए बधाई देता हूं। 

47

मेहंदी की रस्म के दौरान एक्ट्रेस अंजुम फकीह भी नजर आईं। अंजुम ने श्रद्धा आर्या के साथ फोटो क्लिक करवाईं। इस दौरान दोनों ऑनस्क्रीन बहनें बेहद खूबसूरत लग रही थीं। 

57

मेहंदी सेरेमनी में श्रद्धा आर्या वेलवेट और यलो रंग का लहंगा पहने नजर आईं। इसके अलावा श्रद्धा आर्या ने मैचिंग ज्वैलरी भी कैरी की थी। मेहंदी रस्म के दौरान श्रद्धा आर्या ने खूब मस्ती की। 

67

श्रद्धा आर्या की मेहंदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस अब श्रद्धा आर्या को जल्द से जल्द दुल्हन बनते हुए देखना चाहते हैं। श्रद्धा ने अपने कॅरियर की शुरुआत टीवी शो 'इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज' से की थी और इसमें वे पहली रनर अप भी रही थीं।

77

श्रद्धा आर्या ने टीवी सीरियल 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की', 'तुम्हारी पाखी' और 'ड्रीम गर्ल' में काम किया है। इसके अलावा श्रद्धा 'पाठशाला' और 'निशब्द' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

ये भी पढ़ें -

Meenakshi Sheshadri Birthday: जब सिर पर मंडराया ऐसा खतरा तो रातोंरात देश छोड़कर भाग गई ये हीरोइन

Meenakshi Sheshadri Birthday: Sunny Deol की एक्ट्रेस से एकतरफा प्यार करता था ये सिंगर, दे दिया था बीवी को तलाक

दूसरी पत्नी को तलाक देने के बाद Aamir Khan को आई पहली बीवी की याद, घर के बाहर ऐसी हालत में आए नजर, ये भी दिखे

Raja Hindustani @ 25: कांपते हुए Karisma Kapoor ने किया था इन्हें Kiss, इसके पीछे थी चौंकाने वाली वजह

क्या आप पहचानते हैं Dharmendra की गोद में बैठे गोलू-मोलू बच्चे को, जिसने इस फिल्म से किया था डेब्यू

Recommended Stories