मजाक-मजाक में Shraddha Arya ने जैसे ही दबाई अपने दूल्हे की नाक तो देखने लायक था चेहरा, PHOTOS

Published : Nov 18, 2021, 10:32 AM IST

मुंबई. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) की एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya)  शादी के बंधन में बंध गई। शादी से जुड़ी कुछ नई फोटोज सामने आई है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। शादी की सामने आई फोटो में देखा जा सकता है कि श्रद्धा मजाक-मजाक में अपने दूल्हे की नाक दबा देती है और फिर उनका चेहरा देखने लायक होता है। बता दें कि श्रद्धा ने अपनी शादी में खूब मस्ती की और मायके से विदा होते वक्त भी वे काफी खुश नजर आ रही थी। शादी से जुड़े कुछ वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं। इसमें से एक वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन श्रद्धा को दूल्हा गोद में उठाकर मंडप तक ले गया और फिर दोनों ने फेरे लिए और शादी की सारे रस्में निभाई। बता दें कि कंडली भाग्य की एक्ट्रेस ने दिल्ली के एक नौसैनिक अधिकारी राहुल शर्मा (Rahul Sharma) से शादी की है। राहुल फैमिली फ्रेंड हैं और यह दोनों की अरेंज मैरिज है। नीचे देखें श्रद्धा आर्या और राहुल शर्मा की शादी की कुछ नई फोटोज...

PREV
18
मजाक-मजाक में Shraddha Arya ने जैसे ही दबाई अपने दूल्हे की नाक तो देखने लायक था चेहरा, PHOTOS

शादी में श्रद्धा आर्या ने सुर्ख लाल रंग का लहंगा कैरी किया था। मांग टीका, नथ और हैवी नेकलेस में वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। उन्होंने मेहंदी भरे हाथों में भर-भरकर चूड़ियां पहन रखी थी। 

28

अपने दूल्हे के साथ फेरे देते भी श्रद्धा आर्या की कुछ फोटोज वायरल हो रही है। इन फोटोज में देखा जा सकता है कि वे शरमा रही है शादी की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही है।

38

शादी की सारी रस्मों को निभाने के बाद श्रद्धा आर्या अपने दूल्हे के साथ बैठी नजर आई। इस दौरान दूल्हे ने उन्हें अपनी बाहों में ले रखा था और वे मुस्करा रही थी।

48

श्रद्धा आर्या और राहुल शर्मा ने 7 फेरे लेने के साथ शादी की सारी रस्में पूरी की। बता दें कि दोनों की ये अरेंज मैरिज है। दोनों ने अपनी शादी को खूब एन्जॉय किया।

58

श्रद्धा आर्या की शादी में टीवी शो कुंडली भाग्य के कई स्टार्स भी पहुंचे थे। सभी ने मिलकर नए नवेले दूल्हा-दुल्हन के साथ ग्रुप फोटोज भी क्लिक करवाई थी।

68

सात फेरे लेने मंडल श्रद्धा आर्या अपनी सहेलियों के साथ पहुंची। इस दौरान वे बेहद खुश नजर आ रही थी। श्रद्धा ने इस दौरान काफी हैवी लहंगा कैरी कर रखा था।

78

फेरे लेने से पहले वरमाला हुई। दू्ल्हा राहुल शर्मा ने जैसे ही दुल्हनिया के गले में वरमाला डाली वे शरमा गई। वहां मौजूद लोगों ने दोनों पर फूल बरसाए।

88

रिपोर्ट्स की मानें तो श्रद्धा आर्या ने 2015 में जयंत नाम के एक एनआरआई से सगाई की थी। लेकिन कुछ समय बाद यह सगाई टूट गई थी। इसके बाद श्रद्धा ने आलम सिंह को डेट किया। नच बलिए 9 में आने के 2 महीने बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था। फिलहाल वे किससे शादी कर रही ये बात भी साफ नहीं हुई है।

 

ये भी पढ़ें -
Salman Khan की बहन का हाथ मांगने छूटे थे इस शख्स के पसीने, फिर धूमधाम से की थी लाडली अर्पिता की शादी

जब शादीशुदा Sunny Deol का आ गया था पति को छोड़ चुकी इस हीरोइन पर दिल, अभी भी हैं दोनों के बीच नजदीकियां

Gemini Ganesan Birthday: तो इसलिए पिता से नफरत करती थी Rekha, इस कारण नहीं देखी थी आखिरी बार सूरत

Amitabh Bachchan की नातिन Navya Naveli इस एक्टर को कर रही डेट, कभी Javed Jaffrey के बेटे से जुड़ा था नाम

छोटे कपड़े पहन Ankita Lokhande ने जमकर लगाए ठुमके, शादी से पहले दोस्तों संग एन्जॉय की बैचलर पार्टी

Shraddha Arya Wedding: दुल्हन को गोद में उठाकर मंडप तक ले गया दूल्हा, यूं मस्ती करती दिखी दुल्हनिया

Recommended Stories