Published : Nov 17, 2019, 03:56 PM ISTUpdated : Nov 17, 2019, 04:00 PM IST
मुंबई. टीवी के पॉपुलर शो 'कुंडली भाग्य' के एक्टर धीरज धूपर की शादी को 3 साल पूरे हो गए हैं। वे पत्नी विनी अरोड़ा के साथ शादी की सालगिरह जोहान्सबर्ग (दक्षिण अफ्रीका) में मना रहे हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज भी शेयर की। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, 'To the most beautiful woman who has given me the most beautiful life ! A Very Happy Anniversary to my Better-in-Every-Way Half ! Seriously u r amazing ❤️.' बता दें कि कपल ने 2016 में शादी की थी।