विदेश में शादी की सालगिरह मना रहा 'कुंडली भाग्य' का एक्टर, बीच सड़क में किया पत्नी संग लिपलॉक

मुंबई. टीवी के पॉपुलर शो 'कुंडली भाग्य' के एक्टर धीरज धूपर की शादी को 3 साल पूरे हो गए हैं। वे पत्नी विनी अरोड़ा के साथ शादी की सालगिरह जोहान्सबर्ग (दक्षिण अफ्रीका) में मना रहे हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज भी शेयर की। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, 'To the most beautiful woman who has given me the most beautiful life ! A Very Happy Anniversary to my Better-in-Every-Way Half ! Seriously u r amazing ❤️.' बता दें कि कपल ने 2016 में शादी की थी। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 17, 2019 3:56 PM / Updated: Nov 17 2019, 04:00 PM IST
15
विदेश में शादी की सालगिरह मना रहा 'कुंडली भाग्य' का एक्टर, बीच सड़क में किया पत्नी संग लिपलॉक
शेयर की एक फोटो में पति-पत्नी जोहान्सबर्ग में घूमते हुए एक-दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं।
25
एक अन्य फोटो में दोनों चिढ़ाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान विनी ब्लैक प्रिटेंड शॉट फ्रॉक पहने हुए हैं। वहीं धीरज ब्लैक ड्रेस में दिख रहे हैं।
35
धीरज और विन्नी की पहली मुलाकात 2009 में टीवी सीरियल 'स्वर्ग' के सेट पर हुई थी। दोनों को साथ काम करते वक्त एक दूसरे से प्यार हो गया था।
45
7 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने दिल्ली में पंजाबी रीति रिवाज से 16 नवंबर 2016 को शादी की थी।
55
धीरज फिलहाल टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्य' में करण लूथरा का किरदार निभा रहे हैं। शो लगातार टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos