सीआईडी के एक्टर की अंतिम यात्रा में शामिल हुए टीवी सेलेब्स, नहीं रोक पाए अपने आंसू
मुंबई. पॉपुलर टीवी सीरियल 'सीआईडी' में काम कर चुके एक्टर कुशल पंजाबी ने 37 साल की उम्र में सुसाइड कर लिया। कुशल की अंतिम संस्कार शनिवार को सांताक्रूज शमशान घाट पर किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने बड़ी संख्या में टीवी सेलेब्स पहुंचे। कई तो अपने आंसू तक नहीं रोक पाए। बता दें कि कुशल ने गुरुवार देर रात अपने घर में पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली थी। कुशल की डेड बॉडी के पास से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि किसी को भी उनकी मौत के लिए जिम्मेदार न माना जाए। इसके साथ ही कुशल ने अपनी संपत्ति का बंटवारा पेरेंट्स, बहन और बेटे के नाम किया है। उन्होंने पत्नी के नाम कुछ नहीं किया है।
Asianet News Hindi | Published : Dec 28, 2019 2:25 PM / Updated: Dec 31 2019, 05:36 PM IST
कुशल पंजाबी के नजदीकी दोस्त और एक्टर चेतन हंसराज के मुताबिक, कुशल ने 2015 में यूरोपियन गर्लफ्रेंड ऑड्रे डोल्हन से गोवा में शादी की थी। दोनों का तीन साल का बेटा कियान है। कुशल शादी के बाद पत्नी के साथ हुए मनमुटाव की वजह से काफी दुखी थे। यहां तक कि पत्नी डोल्हन उन्हें छोड़कर फ्रांस चली गई थी और बेटे कियान को भी अपने साथ ले गई थी। इसके बाद से ही कुशल डिप्रेशन में चले गए थे।
एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कुशल के दोस्त चेतन हंसराज ने बताया कि वो पिछले कुछ वक्त से बीमार था और बेहद तनाव में चल रहा था। चेतन ने कहा कि कुशल वैसे हर हालात से लड़ने के लिए तैयार रहता था। मैं हमेशा उसे एक फाइटर की तरह याद रखूंगा।
टीवी एक्टर करणवीर बोहरा ने इंस्टाग्राम पर कुशल के निधन की जानकारी देते हुए लिखा था- तुम्हारे इस तरह से जाने से मुझे गहरा धक्का लगा है। मैं मानने को तैयार ही नहीं हूं कि तुम अब इस दुनिया में नहीं रहे। मुझे पता है कि तुम यहां से बेहतर दुनिया में होगे। तुमने जिस तरह से अपनी जिंदगी जी है, वो कई लोगों के लिए प्रेरणा है।
अंतिम यात्रा में शामिल हुए शहनाज ट्रेजरीवाला, व्रजेश हीरजी, अर्जुन बिजलानी।
तनाज, डेलनाज और बख्तियार ईरानी।
कुश की अंतिम यात्रा में शामिल हुए वाहबिज दोराबजी, कश्मीरा शाह।
पत्नी के साथ करन ग्रोवर।
कुशल को अंतिम विदाई देने पहुंचे टीवी सेलेब्स।
सीआईडी के एक्टर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे टीवी सेलेब्स।