34 साल से गुमनाम जिंदगी बरस कर रही महाभारत की 62 साल की कुंती, कभी बिकिनी पहन बटोरी थी सुर्खियां

Published : May 20, 2020, 07:10 PM ISTUpdated : May 24, 2020, 10:11 AM IST

मुंबई. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते टीवी पर प्रसारित 90 के दशक के सीरियलों को दर्शकों ने खूब पसंद किया। बीआर चोपड़ा की महाभारत की लोकप्रियता की वजह से एक बार फिर इसके कलाकार चर्चा में हैं। इन्हीं में से एक है महाभारत में कुंती का रोल प्ले करने वाली 62 साल की नाजनीन। नाजनीन ने कई फिल्मों में भी काम किया लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी नहीं मिल पाई। वह करीब 34 साल से गुमनामी की जिंदगी बरस कर रही है। वे लंबे समय से न ही किसी फिल्म और न ही किसी टीवी शो में नजर आईं।

PREV
17
34 साल से गुमनाम जिंदगी बरस कर रही महाभारत की 62 साल की कुंती, कभी बिकिनी पहन बटोरी थी सुर्खियां

नाजनीन एक वक्त लाइमलाइट में थीं। एक्टिंग के अलावा वे अपने ग्लैमरस लुक को लेकर भी फेमस थीं। उन दिनों वे इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेसेस में शामिल थी। 70-80 के दशक में उन्होंने स्क्रीन पर बिकिनी पहनकर खूब सुर्खियां बटोरी थी। 

27

डायरेक्टर सत्येन बोस के असिस्टेंट से एक पार्टी में मिलने के बाद उनको फिल्म सारेगामापा में कास्ट किया गया था। ये फिल्म 1972 में आई थी। इसके बाद वे कई फिल्मों में नजर आईं। 

37

उन्होंने बहुत कम फिल्मों में लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम किया। उन्हें ज्यादातर एक्टर-एक्ट्रेस की बहन के रोल ही ऑफर होते थे। इसी बात से वे काफी दुखी रहती थीं और उन्होंने ऑफर ठुकराना भी शुरू कर दिए थे। 

47

फिल्म 'चलते चलते'(1976) में उनके बिकिनी सीन्स ने तहलका मचा दिया था। इस फिल्म में उन्होंने बिकिनी इसलिए पहनी थी क्योंकि वो बताना चाहती थीं कि वो सिर्फ बहन के रोल के लिए नहीं बनी हैं। लेकिन ये फिल्म भी हीरो विशाल आनंद की वजह से हिट हुई।
 

57

वे एक्ट्रेस नहीं बल्कि एयर होस्टेस बनना चाहती थीं। उनकी मां को लगता था कि फ्लाइट उनके लिए सेफ नहीं है इसलिए जब उन्हें फिल्मों का ऑफर मिला तो उन्होंने इसी में करियर बना लिया। डायरेक्टर्स का कहना था कि नाजनीन, जया बच्चन की तरह लगती हैं। इसलिए उन्हें कुछ फिल्मों में जया की बहन का रोल भी मिला।

67

उन्होंने कुछ 'B' ग्रेड फिल्मों में भी काम किया। इससे उनकी इमेज थोड़ी खराब हो गई थी। उनका करियर काफी छोटा रहा। उन्होंने सिर्फ 22 फिल्में ही कीं। 'चलते-चलते' उनकी हिट फिल्‍मों में से एक हैं।

77

उन्होंने पंडित और पठान, हैवान, कोरा कागज, फौजी, निर्दोष, दो उस्ताद, खुदा कसम, वक्त की दीवार, बिन फेरे हम तेरे, ओ बेवफा, आदमखोर जैसी फिल्मों में काम किया। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories