गिरीश कर्नाड के इस शो की गिनती एपिक सीरियल्स में की जाती है। शो का लीड कैरेक्टर एक बच्चा था, जिसका नाम था स्वामी। वो कैरेक्टर काफी फेमस हुआ और आज भी लोगों को याद है। स्वामी का कैरेक्टर मंजूनाथ नायाकर ने निभाया था। बता दें कि मंजूनाथ फिलहाल एक्टिंग की फील्ड से दूर है।