बता दें कि मानिनी सीरियल 'लाल इश्क' में नजर आती हैं। इसके अलावा वे 'जस्सी जैसी कोई नहीं' में अहम किरदार भी निभा चुकी हैं। मानिनी फिल्म 'कृष' में प्रियंका चोपड़ा की सहेली के किरदार में भी दिख चुकी हैं। वहीं मिहिर की बात करें तो वे 'संजीवनी', 'अदालत', 'जाने क्या होगा रामा रे', 'कभी हां कभी ना', 'इश्क में मरजावां', 'कृष्णदासी' जैसे कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके हैं।