शादी के 16 साल बाद इस TV कपल के रिश्ते में आई दरार, छुपाई अलग होने की वजह, तलाक पर साधी चुप्पी

Published : Jul 07, 2020, 04:44 PM ISTUpdated : Jul 08, 2020, 10:03 AM IST

मुंबई. भारत में लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक 2 शुरू हो चुका है। ये सारी व्यवस्था लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए की गई है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच एक टीवी कपल के अलग होने की खबर सामने आई है। बता दें कि मानिनी डे और मिहिर मिश्रा अलग हो गए हैं। दोनों पिछले 6 महीने से अलग रह रहे थे। कपल की एक बेटी है जो फिलहाल मां के साथ रह रही है।

PREV
17
शादी के 16 साल बाद इस TV कपल के रिश्ते में आई दरार, छुपाई अलग होने की वजह, तलाक पर साधी चुप्पी

मानिनी और मिहिर ने 2004 में शादी की थी और शादी के 16 साल बाद उनके अलग होने के फैसले ने सभी चौंका दिया है। मानिनी मुंबई में 21 साल की बेटी डायनोर के साथ रह रही हैं, जबकि मिहिर अपने पेरेंट्स के पास पुणे चले गए हैं।

27

बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए मानिनी ने बताया- हर रिलेशनशिप की तरह शादी के रिश्ते में भी उतार-चढ़ाव आता है। यह सच है कि मिहिर और मैं पिछले 6 महीनों से अलग रह रहे हैं। किस वजह से ऐसा हुआ, यह बता नहीं सकते क्योंकि यह बहुत ही प्राइवेट है। मैं हमारे रिश्ते की इज्जत करती हूं। हमने अपने रिश्ते को बेस्ट देने की कोशिश की लेकिन कोई सही नतीजा सामने नहीं आ पाया। 

37

मानिनी ने बताया- जब हमने शादी की थी तो कई लोगों ने कहा था कि हमारी शादी सिर्फ 3 हफ्ते ही चलेगी, लेकिन ये 16 साल चली। इसका मतलब है कि हमारे बीच कितना प्यार, केयर और समर्पण था। लेकिन वक्त के साथ रिश्तों और लोगों में बदलाव आ जाता है। जिंदगी को देखने का मेरा नजरिया बदल जाता है। 

47

उन्होंने कहा- हमारे रिश्ते की सबसे अच्छी बात यह थी कि पहले हम अच्छे दोस्त थे और फिर पार्टनर बने। मुझे उम्मीद है कि इस मुश्किल घड़ी में भी हमारी दोस्ती बची रहे। मैं मानती हूं कि एक इंसान के लिए खुशियां बहुत जरूरी होती हैं और उन्हें लेकर कभी भी कॉम्प्रोमाइज नहीं किया जाना चाहिए।

57

मानिनी ने कहा हमारे 16 साल बहुत अच्छे रहे। तलाक लेने के बारे में उन्होंने कहा- मुझे इस बार में मालूम नहीं और मैं अभी कुछ कह भी नहीं सकती। हमने इस बारे में कोई बात नहीं की है।

67

बता दें कि मान‍िनी सीरियल 'लाल इश्‍क' में नजर आती हैं। इसके अलावा वे 'जस्‍सी जैसी कोई नहीं' में अहम किरदार भी निभा चुकी हैं। मान‍िनी फिल्‍म 'कृष' में प्रियंका चोपड़ा की सहेली के किरदार में भी द‍िख चुकी हैं। वहीं म‍िहिर की बात करें तो वे 'संजीवनी', 'अदालत', 'जाने क्‍या होगा रामा रे', 'कभी हां कभी ना', 'इश्‍क में मरजावां', 'कृष्‍णदासी' जैसे कई टीवी सीरियल्‍स में नजर आ चुके हैं।

77

बेटी के साथ मानिनी और मिहिर।

Recommended Stories