जब रामायण में बिना आग के ही दी थी सीता ने अग्नि परीक्षा, ऐसे शूट हुआ था सीन, दिलचस्प है किस्सा

मुंबई. कोरोना की दहशत कम नहीं हुई है। हजारों लोग इस वायरस का शिकार हो रहे हैं। भारत में भी इस वायरस को लेकर दहशत कम नहीं है। कई लोग अभी भी इस वायरस की चपेट में है। वैसे, देश में लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हैं लॉकडाउन हटा दिया गया है और अनलॉक 2 में भी लोगों को और ज्यादा सुविधाएं दी जा रही है। हालांकि, आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई किस्से-कहानियों, फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच के सबसे पॉपुलर शो रामायण को लेकर मजेदार किस्से वायरल हो रहे है। सीरियल में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने ये किस्से अपने ट्विटर पर शेयर किए हैं। उन्होंने वीडियो के जरिए अपनी बात कही।
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 5, 2020 11:11 AM IST / Updated: Jul 08 2020, 10:10 AM IST

17
जब रामायण में बिना आग के ही दी थी सीता ने अग्नि परीक्षा, ऐसे शूट हुआ था सीन, दिलचस्प है किस्सा

रामायण के लक्ष्मण यानी सुनील लहरी ने शो के कई दिलचस्प किस्से सुनाए। अब अपने नए वीड‍ियो में सुनील ने रामायण के दो ऐसे सीन्स का जिक्र किया है जिनके बिना ये कहानी कभी पूरी नहीं हो सकती। 

27

उन्होंने सीता की अग्न‍िपरीक्षा और रावण के पुष्पक विमान के बारे में बताया है। ये दोनों ही किस्से काफी मजेदार है। सुनील लहरी ने वीड‍ियो शेयर करते हुए रामायण के दो बिहाइंड द सीन्स पर चर्चा की है। 

37

उन्होंने बताया- 'अग्न‍िपरीक्षा का जो सीक्वेंस था, उसे दो अलग-अलग शॉट्स को मिलाकर बनाया गया था। पहले अग्न‍ि का शॉट लिया गया और फिर सीता जी का शॉट लिया गया। इसके बाद दोनों को मर्ज किया गया था।'  

47

इसके अलावा सुनील ने रावण के पुष्पक विमान वाले सीक्वेंस का भी खुलासा क‍िया। उन्होंने बताया - 'पुष्पक विमान को ढूंढने के लिए बहुत सी किताबों का रिफरेंस लिया गया। बहुत से फोटोज बनाए गए थे और जो फाइनल हुआ उसे ही टीवी पर आप देख सकते हैं।' उन्होंने यह भी बताया क‍ि इस सीन की शूट‍िंग क्रोमा में की गई थी।

57

उन्होंने हवाई जहाज के आव‍िष्कार को पुष्पक विमान से जोड़ते हुए अपने विचार भी साझा किए। उन्होंने कहा- 'मुझे ये लगता है क‍ि एरोप्लेन की जो डिस्वकरी है वो रामायण से रिफरेंस लेकर ही की गई है क्योंकि मेरे ख्याल से एरोप्लेन का जो आव‍िष्कार है वो लगभग 150 साल पुराना है जबकि रामायण हजारों साल पुरानी है।'

67

रामायण के किस्से सुनाने से पहले उन्होंने सभी लोगों को गुरु पूर्ण‍िमा की बधाई भी दी। उन्होंने कहा- 'मेरा मानना है क‍ि कोई भी इंसान या जानवर हो, उसके जीवन में सबसे पहली गुरु होती है मां, इसल‍िए सभी मांओं को मेरी ओर से नमन और बधाई'। 

77

बता दें कि लक्ष्मण यानी सुनील लहरी अग्नि परीक्षा के सीन की शूटिंग से पहले अपने डायरेक्टर रामानंद सागर से झगड़ पड़े थे। सुनील इस बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं थे कि रामायण में सीता की अग्निपरीक्षा का कोई सीन हो। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था- ये सीन मेरे लिए बहुत मुश्किल था, सबसे पहली मुश्किल यह थी कि रामायण के इस अध्याय से मैं सहमत नहीं था। मुझे लग रहा था सीता माता की अग्नि परीक्षा कतई नहीं होनी चाहिए।'

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos