बता दें कि मनीष और संगीता पिछले दो साल से एक-दूजे को डेट कर रहे थे। मनीष और संगीता की लव स्टोरी टीवी सीरियल 'एक श्रृंगार : स्वाभिमान' से शुरू हुई थी। मनीष के मुताबिक, हम दोनों यहां मिले जरूर लेकिन तब ज्यादा बातचीत नहीं होती थी। फिर हम एक पार्टी में मिले, जहां हम अच्छे दोस्त बने।