इस दिन मंगेतर संग सात फेरे लेगी टीवी एक्ट्रेस, कभी मोटापे की वजह से मिली थी शो से निकालने की धमकी

मुंबई. टीवी शो 'मे आइ कम इन मैडम' में संजना का रोल प्ले करने वालीं एक्ट्रेस नेहा पेंडसे 35 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 29 नवंबर, 1984 को हुआ था। रिपोर्ट्स की मानें तो नेहा रात में दोस्तों के लिए एक लैविश बर्थडे पार्टी ऑर्गेनाइज करेंगी। बर्थडे के मौके पर नेहा ने एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट के बात करते हुए अपनी शादी की तारीख का खुलासा किया। नेहा ने बताया कि वे 5 जनवरी को मंगेतर शार्दुल सिंह से शादी करने जा रही हैं। पुणे में होने वाली शादी में फैमिली और क्लोज फ्रेंड शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि शार्दुल ने उन्हें बर्थडे पर कार गिफ्ट की है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 29, 2019 6:33 AM IST

16
इस दिन मंगेतर संग सात फेरे लेगी टीवी एक्ट्रेस, कभी मोटापे की वजह से मिली थी शो से निकालने की धमकी
नेहा को टीवी शो 'मे आइ कम इन मैडम' से काफी पॉपुलेरिटी मिली। हालांकि, एक वक्त ऐसा भी आया था जब मेकर्स ने नेहा को शो से रिप्लेस करने का अल्टीमेटम दिया है। मेकर्स का कहना था कि नेहा या तो अपना वजन घटाएं नहीं तो उन्हें शो से रिप्लेस कर दिया जाएगा।
26
नेहा बिग बॉस सीजन की 7वीं कंटेस्टेंट रही हैं। नेहा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरा बैकग्राउंड फिल्मी नहीं था, इसलिए कई बार कास्टिंग काउच का शिकार हुईं। कई बार हमबिस्‍तर होने के ऑफर्स आए, लेकिन मैंने मना कर दिया। जिन्होंने एक्सेप्ट किया, आज वो शिखर पर हैं। इस फील्‍ड में गॉड फादर होना जरूरी है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि आप कास्टिंग काउच के शिकार से बच जाएंगे।"
36
नेहा के मुताबिक, वो चाइल्ड आर्टिस्ट रही हैं, इसलिए बचपन से ही उन्होंने पैसे कमाना शुरू कर दिया था। 10 साल की उम्र में उन्‍हें पहली बार 500 रुपए मिले थे, वो मैंने अपने पेरेंट्स को दे दिए थे। नेहा ने साउथ की बहुत सी फिल्मों में लीड एक्ट्रेस और उसके बाद मराठी सिनेमा में भी काम किया है। नेहा को कई भाषाएं आती हैं।
46
नेहा की फैमिली में किसी का भी ताल्लुक फिल्मों से नहीं है। इसकी वजह से उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा। रिश्तेदारों ने भी उल्टा सीधा कहा, क्‍योंकि 20 साल पहले लड़कियों का फिल्म लाइन में काम करना अच्छा नहीं समझा जाता था। नेहा कहती है कि वो एक मिडल क्लास फैमिली से बिलॉन्‍ग करती हैं और बचपन से ही फिल्मों में काम करती आई हैं। नेहा के पिता का बिजनेस है और मां हाउस वाइफ हैं। नेहा को एक्टिंग फील्ड में लाने में उनकी मां का बहुत बड़ा रोल रहा है।
56
नेहा लंबे टाइम से टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उन्होंने 1990 में 'हसरतें' से डेब्यू किया था। इसके अलावा नेहा 'मीठी-मीठी बातें'(1998-99), 'भाग्यलक्ष्मी'(2011) में भी नजर आ चुकी हैं।
66
नेहा टीवी इंडस्ट्री से साथ बॉलीवुड में भी एक्टिव हैं उन्होंने 1999 में 'प्यार कोई खेल नहीं' से डेब्यू किया था। इसके बाद नेहा 'दाग: द फायर'(1999), 'दीवाने'(2000), 'तुमसे अच्छा कौन है'(2002), 'देवदास'(2002), 'ड्रीम्स'(2005), 'स्वामी'(2007), 'असीमा'(2009), 'दिल तो बच्चा है जी'(2011) जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos