बता दें कि राहुल की पहली पत्नी उनके बचपन की दोस्त श्वेता सिंह थीं। दोनों की शादी अगस्त 2006 में हुई थी। दूसरी शादी राहुल ने डिम्पी गांगुली से 2010 में की थी। हालांकि 3 साल बाद ही फरवरी, 2013 में डिम्पी से तलाक ले लिया। इसके बाद डिंपी ने 27 नवंबर, 2015 को रोहित रॉय से दूसरी शादी कर ली। डिंपी की एक बेटी भी है, जिसका नाम रियाना है।