जवानी के दिनों में ऐसे दिखते थे तारक मेहता के शैलेष लोढ़ा, मिलिए शो के लीड एक्टर्स की Real फैमिली से

मुंबई। सब टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta ka ooltah Chashmah) के अब तक 3206 एपिसोड हो चुके हैं। 13 साल से लगातार चल रहा यह सीरियल अब भी लोगों की पसंद बना हुआ है। शो में तारक मेहता का किरदार एक्टर शैलेष लोढ़ा निभाते हैं। जोधपुर में जन्मे शैलेष रियल लाइफ में एक राइटर हैं और कई कवि सम्मेलनों को होस्ट कर चुके हैं। वैसे ये बात बेहद कम लोग ही जानते होंगे कि शैलेष को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में काम भी एक सीरियल को होस्ट करने के दौरान ही मिला था। इस पैकेज में हम बता रहे हैं तारक मेहता में मुख्य किरदार निभाने वाले एक्टर्स की रियल फैमिली के बारे में।

Asianet News Hindi | Published : Jul 14, 2021 1:20 PM IST
110
जवानी के दिनों में ऐसे दिखते थे तारक मेहता के शैलेष लोढ़ा, मिलिए शो के लीड एक्टर्स की Real फैमिली से

दरअसल, तारक मेहता...में काम करने से पहले शैलेश लोढ़ा 'वाह वाह क्या बात है' नाम के टीवी प्रोग्राम को होस्ट करते थे। ये कवि सम्मेलन जैसा शो था। एक बार सेंट एंड्रयूज कॉलेज में इसी शो की लाइव परफॉर्मेंस चल रही थी और तभी शैलेष की मुलाकात असित कुमार मोदी से हुई। 

210

इसके बाद असित मोदी ने शैलेश को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो ऑफर कर दिया। बता दें कि शैलेष के परिवार में भी सभी लेखक हैं। उनकी पत्नी डॉ. स्वाति लोढ़ा एक मैनेजमेंट लेखक हैं, जबकि बेटी भी राइटर है।

310

शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी की पत्नी का नाम जयमाला है और उनकी शादी को 20 साल हो चुके हैं। हालांकि इतना लंबा वक्त गुजरने के बाद भी जयमाला लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं। रियल लाइफ में जेठालाल यानी दिलीप जोशी के दो बच्चे हैं। उनकी बेटी का नाम नियति जोशी, जबकि बेटे का ऋत्विक जोशी है। दिलीप जोशी जब भी शूट से फ्री होते हैं अपनी फैमिली के साथ वक्त बिताना पसंद करते हैं।

410

शो में माधवी भाभी का रोल करने वाली 44 साल की सोनालिका जोशी सिर्फ रील लाइफ में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी बिजनेस वुमन हैं। सीरियल में भले ही माधवी भाभी अचार और पापड़ बनाती हैं लेकिल असल जिंदगी में वो बिजनेस और फैशन डिजाइनिंग से जुड़ी हुई हैं और इससे उनकी करोड़ों की कमाई होती है। सोनालिका जोशी ने 5 अप्रैल, 2004 को समीर जोशी के साथ शादी की थी। दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम आर्या जोशी है।

510

शो में पोपटलाल का किरदार निभाने वाले एक्टर का असली नाम श्याम पाठक है और वो शादीशुदा हैं। श्याम पाठक के 3 बच्चे हैं। श्‍याम पाठक नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा के स्‍टूडेंट रह चुके हैं। यहीं उन्‍हें रेशमी से प्‍यार हुआ और बाद में दोनों ने शादी कर ली। श्‍याम पाठक की बेटी का नाम नियति और बड़े बेटे का नाम पार्थ है। वहीं उनके छोटे बेटे का नाम शिवम है। 

610

जेठालाल के बाबूजी यानी चंपकलाल गढ़ा का किरदार मशहूर एक्टर अमित भट्ट निभा रहे हैं। सीरियल में भले ही अमित भट्ट जेठालाल के बाबूजी बने हैं, लेकिन रियल लाइफ में बेटे यानी कि जेठालाल (दिलीप जोशी) की उम्र पिता (अमित भट्ट) से 4 साल ज्यादा है। रियल लाइफ में अमित भट्ट एक रोमांटिक हसबैंड हैं। सोशल मीडिया पर अमित भट्ट ने कई फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो अपनी पत्नी कृति के साथ रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं। अमित भट्ट के दो बेटे हैं जो कि ट्विन्स हैं।

710

शो में आत्माराम भिड़े का किरदार निभाने वाले एक्टर का नाम मंदार चांदवड़कर है। मंदार की पत्नी का नाम स्नेहल है और वो इंदौर की रहने वालीं हैं। स्नेहल भी काफी वक्त से एक्टिंग से जुड़ी रही हैं। सोशल मीडिया पर स्नेहल की एक्टिंग के कई वीडियो भी मौजूद हैं। दोनों का एक बेटा पार्थ है। मंदार उज्जैन के पास महाकाल के दर्शन के लिए अक्सर इंदौर आते रहते हैं। 

810

दया भाभी उर्फ दिशा वाकाणी के पति का नाम मयूर पड़िया है। मयूर मुंबई बेस्ड चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और दिशा ने 24 नवंबर 2015 को उनसे शादी की। दिशा और मयूर एक बेटी के पिता हैं। मां बनने के पहले ही दिशा वाकाणी ने तारक मेहता शो छोड़ दिया था। 

910

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अंजली भाभी का किरदार निभाने वाली नेहा मेहता की अब तक शादी नहीं हुई है। हालांकि, नेहा अब सीरियल को छोड़ चुकी हैं। उनकी जगह सुनैना फौजदार नई अंजली भाभी के रोल में नजर आती हैं। नेहा मेहता अब तक सिंगल हैं। इस बारे में नेहा का कहना है कि फिलहाल उन्हें शादी की जल्दी नहीं। एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने होने वाले पति के बारे में ये जरूर कहा था कि उन्हें ऐसा पति चाहिए, जो रिलेशन को गंभीरता से लेता हो।

1010

वाघा उर्फ तन्मय वेकरिया पत्नी मित्शु, और बेटी वृष्टि के साथ, दाईं ओर भाई-भाभी और भतीजी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos