बिना मेकअप ऐसी दिखती है मिथुन चक्रवर्ती की बहू, पहचानना भी हुआ मुश्किल, वायरल हो रही PHOTOS

Published : Apr 20, 2021, 06:10 PM IST

मुंबई. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा में काव्या का रोल प्ले कर घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की बहू मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) की बिना मेकअप की कुछ ऐसी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिनमें उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है। इन फोटोज में उनका लुक एकदम अलग ही नजर आ रहा है। बता दें कि मदालसा अपने स्टाइल और लुक को चेंज करने में काफी मेहनत की और आज की बात करें तो उनकी खूबसूरती के आगे अच्छी-अच्छी एक्ट्रेसेस नहीं टिक पाती है। वे सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती है और हर दिन अपने फैन्स को अपडेट देती रहती है। उनका इंस्टाग्राम ग्लैमरस फोटोज से भरा पड़ी है। 

PREV
19
बिना मेकअप ऐसी दिखती है मिथुन चक्रवर्ती की बहू, पहचानना भी हुआ मुश्किल, वायरल हो रही PHOTOS

बता दें कि मदालसा सीरियल 'अनुपमा' में काव्या झावेरी का किरदार निभा रही हैं, जो वनराज की कुलीग होने के साथ ही उनकी लव इंटरेस्ट भी हैं। यह सीरियल पिछले कई महीनों से टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है।

29

एक इंटरव्यू में मदालसा ने कहा था- मैं यह शो करके बहुत खुश हूं। मैं हमेशा से राजन शाही सर के साथ काम करना चाहती थी और जब ये ऑफर आया तो मैंने एक पल की भी देरी नहीं की। यह मेरी टीवी पर शुरुआत है और इस तरह के जाने-माने बैनर के साथ अपना सफर शुरू करना गर्व की बात है। हालांकि, आपको बता दें कि इस शो के हर एपिसोड के लिए उन्हें 30 हजार रुपए मिलते हैं।

39

मदालसा के मुताबिक, ये कैरेक्टर काफी मजेदार है और इसमें कई शेड्स हैं। काव्या स्ट्रॉन्ग है, इंडिपेंडेंट है और अपने पैरों पर खुद खड़ी हुई है। यही वजह है कि दर्शकों को यह किरदार बेहद पसंद आ रहा है।

49

बता दें कि मदालसा को बचपन से एक्टिंग का माहौल मिला है। यही वजह है कि एक्टिंग के अलावा उन्होंने किसी और फील्ड के बारें में नहीं सोचा। वैसे, कम ही लोग जानते होंगे कि मदालसा मशहूर एक्ट्रेस शीला शर्मा और निर्माता-निर्देशक सुभाष शर्मा की बेटी हैं। शीला ने 90 के दशक की महाभारत में देवकी का रोल निभाया था।

59

मदालसा की शादी जुलाई, 2018 में मिथुन चक्रवर्ती के बड़े बेटे महाअक्षय (मिमोह) चक्रवर्ती के साथ हुई है। बेटी मदालसा की शादी पर मां शीला शर्मा ने कहा था- मिथुन की फैमिली संस्कारी है और हमारे मन में बेटी की शादी को लेकर कोई शंका नहीं थी।

69

मदालसा ने भी अपनी मां की तरह एक्ट्रेस बनने का करियर चुना है। मदालसा ने 2009 में तेलुगु फिल्म 'फिटिंग' से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने कन्नड़ फिल्म 'शौर्य' में भी काम किया है। 

79

मिमोह से पहली मुलाकात को लेकर मदालसा ने एक इंटरव्यू में कहा था, काफी सालों से हम एक-दूसरे को जानते हैं। मेरी मां ने कुछ साल पहले मिमोह के साथ एक फिल्म की थी। उस दौरान एक इवेंट में मैं मां के साथ गई थी। वहां मैं पहली बार मिमोह से मिली।

89

मदालसा ने बताया था- पहली बार जब मैं अपने होने वाले ससुर यानी मिथुन चक्रवर्ती से मिली तो उन्होंने मुझसे पूछा था कि मैं उनके बेटे की जिंदगी में हमेशा के लिए शामिल हो सकती हूं या नहीं। ये बात उन्होंने अपने बेटे से भी पूछी थी। वो बहुत ही वास्तविक इंसान हैं।

99

शो में काव्या यानी मदालता की चाहे अनुपमा यानी रूपाली गांगुली से कितना ही झगड़ा हो लेकिन रियल लाइफ में दोनों के बीच बेहतरीन बॉन्डिंग है। शो के सेट वे काफी मस्ती भी करती हैं। 

Recommended Stories