मिथुन की बहू के शो ने TRP में फिर मार ली बाजी, सलमान का बिग बॉस एक बार भी टॉप-5 में नहीं पहुंचा

मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) का शो 'बिग बॉस 14' और अमिताभ बच्चन का कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) 45वें हफ्ते भी TRP लिस्ट की टॉप-5 में जगह नहीं बना पाए हैं। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी BARC (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काऊसिल) ने रेटिंग जारी की है। बिग बॉस को शुरू हुए डेढ़ महीने हो चुके हैं, जबकि केबीसी तो और एक हफ्ते पहले शुरू हुआ था। हालांकि दोनों ही शो एक बार भी टॉप-5 में जगह नहीं बना पाए हैं। टॉप-5 में इन शोज को मिली जगह... 

Asianet News Hindi | Published : Nov 20, 2020 2:39 PM IST / Updated: Nov 20 2020, 08:11 PM IST
17
मिथुन की बहू के शो ने TRP में फिर मार ली बाजी, सलमान का बिग बॉस एक बार भी टॉप-5 में नहीं पहुंचा

मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा, रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर शो अनुपमा पिछले कई हफ्तों से लगातार दर्शकों की दिल जीत रहा है और इस हफ्ते भी टॉप पर रहा।

27

अनुपमा : 
यह शो एक ऐसी हाउसवाइफ की कहानी है, जिसने अपनी पूरी जिंदगी परिवार के नाम कर दी। इसके बावजूद उसे सम्मान और परिवार का प्यार नहीं मिल सका। कुछ दिनों पहले शो में दिखाया गया था कि अनुपमा अपने पति वनराज को उनकी गर्लफ्रेंड के साथ रंगे-हाथों पकड़ लेती है। इसके बाद से ही शो की टीआरपी में जबरदस्त उछाल आया है। 
 

37

कुंडली भाग्य : 
पिछले हफ्ते के मुकाबले कुंडली भाग्य की टीआरपी में जबरदस्त उछाल आया है। पिछले हफ्ते तीसरे नंबर पर रहे इस शो ने इस हफ्ते सेकंड पोजिशन हासिल की है। शो में श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर, प्रीता और करण का लीड रोल प्ले कर रहे हैं।
 

47

कुमकुम भाग्य : 
इस शो के लीड एक्टर अभि और प्रज्ञा की जोड़ी काफी पसंद की जाती है। यह शो इस हफ्ते तीसरी पोजिशन पर है। हालांकि पिछले हफ्ते यह चौथे नंबर पर पहुंच गया था। 
 

57

इंडियाज बेस्ट डांसर :
डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर में जल्द ही इसका ग्रैंड फिनाले होने वाला है। पिछले हफ्ते यह शो दूसरे नंबर पर पहुंच गया था। हालांकि इस बार भी इसे टॉप- में चौथी पोजिशन मिली है। बता दें कि शो में मलाइका अरोड़ा, टेरेंस लुइस और गीता कपूर जज हैं।

67

तारक मेहता का उल्टा चश्मा : 
सब टीवी के सबसे पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने दोबारा टीआरपी की टॉप-5 लिस्ट में जगह बनाई है। इस बार इसे पांचवी पोजिशन मिली है। फिलहाल शो में पोपटलाल की कहानी दिखाई जा रही है। पत्रकार पोपटलाल को जॉब नहीं मिलती, जिसके चलते वो मैकेनिक बन जाते हैं।

77

बता दें कि पिछले सीजन में टीआरपी के रिकॉर्ड तोड़ने वाला सलमान का शो बिग बॉस एक बार भी टॉप-5 में नहीं आ पाया है। मेकर्स शो की टीआरपी के लिए हर तिकड़म लगा चुके हैं लेकिन कोई भी उपाय काम नहीं आ रहा है। यहां तक कि एविक्शन के बाद भी मेकर्स ने टीआरपी के लिए कविता कौशिक को शो में दोबारा एंट्री दी पर इसका भी कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है। इस बार तो बिग बॉस 14 का पहला हफ्ता भी काफी निराशाजनक रहा था। यहां तक कि प्रीमियर एपिसोड को भी दर्शकों ने खास पसंद नहीं किया था। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos