मास्क पहनने से सोशल डिस्टेंसिंग तक, मोहिना कुमारी ने सबकुछ किया तो फिर आखिर कहां हो गई चूक

Published : Jun 01, 2020, 06:45 PM ISTUpdated : Jun 03, 2020, 02:44 PM IST

मुंबई। पॉपुलर टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नजर आ चुकी एक्ट्रेस मोहिना कुमारी भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। इतना ही नहीं, मोहिना और उनके परिवार के करीब 7 सदस्यों को भी कोरोना हो गया है। इस बात का खुलासा खुद मोहिना ने किया है। मोहिना के मुताबिक, उनमें कोरोना वायरस का कोई भी लक्षण नहीं दिखाई दे रहा है। यही हाल परिवार के बाकी सदस्यों का भी है। 

PREV
110
मास्क पहनने से सोशल डिस्टेंसिंग तक, मोहिना कुमारी ने सबकुछ किया तो फिर आखिर कहां हो गई चूक

कोरोना के लक्षण नजर न आने की वजह से ही मोहिना कुमारी के ससुराल में यह बीमारी तेजी से फैल गई है। मोहिना वैसे तो कोरोना को लेकर काफी सतर्क थीं, लेकिन बावजूद उसके उन्हें और उनके घरवालों को इस बीमारी ने घेर लिया। 

210

कोरोना वायरस से बचने के लिए मोहिना कुमारी ने अपने घर में मास्क लगाने से लेकिर सोशल डिस्टेंसिग और सैनेटाइजेशन का भी पूरा ध्यान रखा, लेकिन बावजूद इसके वो इस बीमारी की चपेट में आ गईं। 

310

यहां तक कि बेहतरी इम्युनिटी और खुद को तंदुरुस्त बनाए रखने के लिए मोहिना कुमारी योगा भी करती हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी थी। तो फिर आखिर कहां ऐसी चूक हुई कि मोहिना और उनके परिवार के बाकी सदस्यों को इस बीमारी ने जकड़ लिया।

410

कुछ महीनों पहले मोहिना कुमारी सिंह पति सुयश के साथ अपनी रसोई का सामान खरीदती नजर आई थीं। इस दौरान भी मोहिना कुमारी सिंह ने अपनी सेफ्टी के पूरे इंतजाम किए हुए थे। देहरादून के ऑरेंज जोन में होने की वजह से मोहिना ने कुछ दिनों पहले देहरादून की सैर की थी। 

510

मोहिना कुमारी सिंह तो अपने यू ट्यूब चैनल के जरिए फैंस को कोरोना के बारे में जानकारी देती रहती हैं। इतना ही नहीं मोहिना कुमारी सिंह ने तो इम्यून सिस्टम मजबूत करने के लिए फैंस को कुछ उपाय भी बताए थे। वह अपने साथ साथ फैंस की सेहत का भी पूरा ख्याल रख रही थीं।

610

बता दें कि मोहिना कुमारी सिंह के घर में 22 लोग कोरोना वायरस के शिकार हुए हैं। इनमें से 7 लोग मोहिना के ही फैमिली मेंबर्स हैं, जबकि बाकी लोग उनके स्टॉफ के हैं। फिलहाल मोहिना कुमारी सिंह हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा रही हैं।

710
810

 मोहिना की शादी अक्टूबर, 2019 में सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत के साथ हुई। शादी की सभी रस्में उत्तराखंड के हरिद्वार में हुईं। मोहिना के वेडिंग रिसेप्शन में पीएम मोदी भी शामिल हुए थे।

910

मोहिना कुमारी रीवा के राजा पुष्पराज सिंह जूदेव की बेटी हैं। अक्टूबर 2018 में मोहिना का रोका हुआ था। एक्ट्रेस की रॉयल रोका सेरेमनी उनके होम टाउन रीवा, मध्य प्रदेश में हुई थी।

1010

मोहिना टीवी सीरियल में आने से पहले 'डांस इंडिया डांस' सीजन 3 (2012) में आई थीं। उन्होंने घंटों लाइन में लगकर शो का पहला ऑडीशन दिया था। रीवा की रॉयल फैमिली से बिलॉन्ग करने वाली मोहिना एक ट्रेंड डांसर हैं और एक्ट्रेस के साथ कोरियोग्राफर भी हैं।
 

Recommended Stories