24 घंटे काम करके मात्र 3 रुपए ही कमा पाते थे तारक मेहता.. के नट्टू काका, उधार लेकर भरते थे किराया

मुंबई. दुनियाभर में कोरोना वायरस का असर कम नहीं हो रहा है। इसकी दहशत अभी भी बनी हुई है। भारत में इस महामारी पर कंट्रोल करने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अब देश में लॉकडाउन में अच्छी खासी छूट भी मिलने वाली है। इससे आमजनों की तरह सेलेब्स को भी थोड़ी बहुत राहत मिलेगी। वहीं, इन दिनों सेलेब्स से जुड़े कई किस्सा-कहानियां, फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं। इसी बीच टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले घनश्‍याम नायक की जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें सामने आई हैं। आइए, आपको बताते हैं नट्टू काका की जिंदगी से जुड़े कुछ फैक्ट्स। आज की बात करें तो फिलहाल शो की शूटिंग बंद है।

Asianet News Hindi | Published : May 31, 2020 7:33 AM IST / Updated: Jun 04 2020, 11:07 AM IST

19
24 घंटे काम करके मात्र 3 रुपए ही कमा पाते थे तारक मेहता.. के नट्टू काका, उधार लेकर भरते थे किराया

आपको बता दें कि नट्टू काका ने जिंदगी में बेहद गरीबी देखी है। उनके पास इतने रुपए भी नहीं हो पाते थे कि वे घर का किराया या बच्चों की फीस भर सके। 

29

घनश्‍याम नायक ऊर्फ नट्टू काका ने एक्टिंग की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। यह दिलचस्‍प है कि घनश्‍याम 55 साल से भी अध‍िक समय से इंडस्‍ट्री से जुड़े हुए हैं।

39

उन्होंने 350 से ज्‍यादा टीवी सीरियल्‍स में काम किया है। इसमें हिंदी के अलावा दूसरी भाषाओं के शोज भी शमिल हैं। एक इंटरव्‍यू में उन्होंने बताया था- एक दौर था जब 3 रुपए के लिए मुझे 24 घंटे काम करना पड़ता था। तब हमारी इंडस्‍ट्री में ज्‍यादा पैसे नहीं मिलते थे।
 

49

अपने स्‍ट्रगल के दिनों को याद करते हुए वे कहते हैं- मुझे एक्‍टर ही बनना था। लेकिन इंडस्ट्री में ज्यादा पैसा नहीं मिलते थे। कई बार ऐसा हुआ, जब मैंने पड़ोसियों और दोस्‍तों से पैसे लेकर किराया और बच्‍चों के स्‍कूल की फीस भरी।

59

'तारक मेहता...' ने न सिर्फ उनको फेमस किया बल्‍क‍ि वह आर्थ‍िक रूप से भी संपन्‍न हुए। धीरे-धीरे उन्हें अच्‍छी फीस मिलने लगी और अब वे मुंबई में दो फ्लैट्स के मालिक हैं। उनके तीन बच्चे है। दो बेटी और एक बेटा।
 

69

76 साल के घनश्‍याम मूल रूप से गुजरात के हैं और उन्होंने अबी तक 31 फिल्‍मों में भी काम किया है।

79

वे 2008 में 'तारक मेहता' से जुड़े। महज 7 साल की उम्र से वे एक्‍ट‍िंग कर रहे हैं। उन्‍होंने नसीरुद्दीन शाह की फिल्‍म 'मासूम' में भी चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया था।

89

वे 'हम दिल दे चुके सनम', 'तेरे नाम', 'चोरी चोरी', 'खाकी' जैसी फिल्मों में काम किया है।

99

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के एक सीन में नट्टू काका।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos