कौन है वो TV एक्ट्रेस, जिसे 5 बार 'इश्कबाजी' में मिला धोखा, अब 43 की उम्र में 10 साल छोटे शख्स से की सगाई

एंटरटेनमेंट डेस्क. इश्कबाज (Ishqbaaaz) और नागिन (Naagin) जैसे सीरियलों में काम कर चुकी मृणाल देशराज (Mreenal Deshraj) शादी के बंधन में बंधने जा रही है। बता दें कि 43 साल की मृणाल ने हाल ही में हेल्थ और वेलनेस इंडस्ट्री से जुड़े आशिम मथन से इंगेजमेंट की है। कपल सालभर से एक-दूसरे को डेट कर रहा था और इसी महीने की 9 तारीख को दोनों ने मुंबई में सगाई की। बता दें कि मृणाल होने वाले पति से 10 साल बड़ी है। हालांकि, उम्र में अंतर को लेकर उनका कहना है कि ये सिर्फ एक नंबर है, जिससे लाइफ पर कोई असर नहीं होता है। आपको बता दें कि मृणाल को 5 बार प्यार में धोखा मिला है, लेकिन अब उन्हें लगता है कि आशिम उनका सच्चा प्यार है और वो उनके लिए एकदम परफैक्ट है। नीचे पढ़ें मृणाल देशराज की जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से...

Asianet News Hindi | Published : Jun 13, 2022 9:08 AM IST
16
कौन है वो TV एक्ट्रेस, जिसे 5 बार 'इश्कबाजी' में मिला धोखा, अब 43 की उम्र में 10 साल छोटे शख्स से की सगाई

आपको बता दें कि मृणाल देशराज ने अपने करियर में कई टीवी सीरियलों में काम किया है। उन्होंने इश्कबाज सीरियल में जाह्नवी ओबेरॉय का किरदार निभाया था। वहीं वे आखिरी बार नागिन 3 में नजर आई थी। 

26

मृणाल देशराज हमेशा ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। बिंदास लाइफ जीने वाली मृणाल को प्यार में 5 बार धोखा मिल चुका है।

36

बता दें कि पांच बार प्यार में मिले धोखे के बाद वे टूट जरूर गई थी, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। उन्हें अब आशिम मथन के रूप में नया और सच्चा प्यार मिल गया है। 

46

मृणाल देशराज और आशिम मथन की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए सिंतबर 2021 में हुई थी। फिर दोनों में दोस्ती हुई और एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। 

56

मृणाल देशराज ने अपनी सगाई को लेकर कहा- हाल ही में आशिम ने मुझे गोवा में प्रपोज किया था और फिर हमने मुंबई आकर सगाई कर ली। इसके बाद हमने फैमिली से आशीर्वाद भी लिया। शादी को लेकर वे काफी एक्साइटेड है।

66

उन्होंने उम्र में अंतर को लेकर कहा- मेरे और आशिम के रिश्ते के बीच उम्र कभी नहीं आई। लोगों का मानना है कि बढ़ती उम्र के साथ लाइफ भी धीमी हो जाती है लेकिन हमारे मामले में ऐसा नहीं है।

 

ये भी पढ़ें
ड्रग्स केस में ऐसे फंसे ये सेलेब्स कि कई का करियर ही बैठ गया, स्टार किड्स को भी खूब झेलनी पड़ी बदनामी

अब ऐसी दिखने लगी CID की टीम, इंस्पेक्टर दया-अभिजीत को पहचानना मुश्किल, श्रेया का बढ़ गया इतना वजन

जब मुंबई आई थी दिशा पाटनी तो खर्चा चलाना तक था मुश्किल, आज है करोड़ों की मालकिन, रहती है आलीशन घर में

कभी जिनके नाम पर ही चल जाती थीं फिल्मे, अब वही हैं सबसे फिसड्डी, शाहरुख-आमिर पर्दे से गायब, सलमान लगातार फेल

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos