मम्मी-पापा की वेडिंग एनिवर्सरी मनाने मायके पहुंची नेहा कक्कड़, पति के साथ मैचिंग कलर की ड्रेस में आई नजर

Published : May 18, 2021, 06:11 PM IST

मुंबई. सिंगर और टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) की जज नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अपने पेरेंट्स ऋषिकेश और नीति कक्कड़ की वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। उन्होंने सोमवार की रात को इसे सेलिब्रेट किया। ये सेलिब्रेशन उन्होंने मायके में किया और इसकी कुछ फोटोज भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। नेहा फोटोज शेयर करते हुए लिखा- एनिवर्सरी की बहुत बहुत बधाई हो आप दोनों को। आप दोनों ने जितना प्यार दिया है हमेशा, उतना प्यार हम कभी शायद ना दे पाएं। बस यही प्रार्थना है माता रानी से की आप दोनों हमेशा खुश रखें। सामने आई फोटोज में नेहा बेहद खुश नजर आ रही है। इतना ही नहीं इस मौके पर वे पति रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) के साथ मैचिंग कलर की ड्रेस यानी ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आई। 

PREV
18
मम्मी-पापा की वेडिंग एनिवर्सरी मनाने मायके पहुंची नेहा कक्कड़, पति के साथ मैचिंग कलर की ड्रेस में आई नजर

बता दें कि नेहा कक्कड़ के पेरेंट्स की वेडिंग एनिवर्सरी पर पूरा कक्कड़ परिवार इकट्ठा हुआ था। नेहा ने कक्कड़ फैमिली के साथ वाली फोटोज भी शेयर की है। इसमें उनकी बहन सोनू कक्कड़, भाई टोनी कक्डकड़ सहित फैमिली के अन्य मेंबर्स भी नजर आ रहे हैं। 

28

वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर केक भी काटा गया। नेहा  के पेरेंट्स ने वेडिंग एनिवर्सरी दिल के शेप वाला केक काटा। इस पर खासतौर पर मॉम-डैड लिखा हुआ था। 

38

नेहा के पति रोहनप्रीत सिंह ने भी अपने सोशल मीडिया पर सास-ससुर को बधार् देते हुए कक्कड़ फैमिली फोटोज शेयर की और बधाई दी। रोहनप्रीत ने लिखा- हैप्पी एनिवर्सरी मम्मा जी पापा जी! आप हमेशा साथ रहें, खुश रहें और हेल्दी रहें।

48

आपको बता दें कि नेहा का अपकमिंग सॉन्ग खढ़ तैनु मैं दस्सा.. मंगलवार को रिलीज हुआ। नेहा इस गाने को लेकर काफी दिनों से एक्साइटेड नजर आ रही थी। 

58

वे अपने गाने को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर प्रमोशन कर रही थी और फोटोज-वीडियोज शेयर कर रही थी। उन्होंने इंडियन आइडल से ब्रेक लेकर गाने का प्रमोशन किया। बता दें कि नेहा ने अपना ये नया गाना रोहनप्रीत के साथ गाया है। 

68

नेहा ने हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में नेहा और रोहन एक-दूसरे के साथ हाथापाई करते और लड़ते-झगड़े नजर आ रहे हैं। वीडियो में कपल को लड़ता देख कई फैन्स चौंक गए लेकिन इसमें हैरान होने वाली कोई बात नहीं है। दरअसल, यह वीडियो कपल के नए गाने के प्रमोशन का हिस्सा है।
 

78

बता दें कि 25 अप्रैल को नेहा-रोहन ने शादी की 6 महीने पूरे होने पर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को बधाई दी थी। नेहा कक्कड़ ने फोटो शेयर कर लिखा था- हर एक दिन वो मेरा दिल जीत लेता है। वो मुझसे और भी ज्यादा प्यार करने लगता है। रोज वो कहते है कि वो मुझे उससे ज्यादा प्यार करते है, लेकिन मैं कहती हूं कि मैं उनसे प्यार करती हूं।

88

नेहा अपनी मैरिड लाइफ जमकर एन्जॉय करती है। काम से फुर्सत मिलते ही वे पति रोहनप्रीत के साथ घूमने निकल जाती है। वहीं, वे अपने गाने भी लॉन्च करने में भी पीछे नहीं रहती है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories