मुंबई. सिंगिग रियलिटी शो इंडियन आइडल की जज सिंगर नेहा कक्कड़ अपने गानों के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में शो में अपने ब्रेकअप की दास्तां सुनाकर एक बार फिर नेहा फूट-फूटकर रोने लगी। उन्होंने बताया- 'हिमांश कोहली से अलग होने के बाद मैं अंदर से टूट गई थी। वो समय मेरी जिंदगी का सबसे खराब था। मेरे दिल में उन दिनों जीने की चाह खत्म हो गई थी, मैं चाहती थी कि मैं मर जाऊं। ब्रेकअप के बाद जिंदगी से ही मेरा भरोसा उठ गया था और मुझे लगने लगा था कि जिंदगी ने मेरे साथ खिलवाड़ कर दिया है। मैं किसी से भी मिलने से कतराने लगी थी।'
हालांकि नेहा कक्कड़ ने अपने अपने ब्रेकअप की बात सुनाने के बाद उन्होंने कहा कि अब उस ब्रेकअप से उबर चुकी हैं और अच्छा वक्त बिता रही हैं। वे न केवल बॉलीवुड में लगातार गाने गा रही हैं बल्कि वो अलग-अलग गायकों से भी लगातार कोलेबोरेशन कर रही हैं।
25
बता दें कि ब्रेकअप के बाद हिमांश-नेहा ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो तक कर दिया है। इतना ही नहीं रिश्ता खत्म होने के बाद नेहा ने हिमांश के साथ अपनी रोमांटिक फोटोज भी इंस्टाग्राम से डिलीट कर दी है।
35
रिलेशनशिप खत्म होने से नेहा बहुत दुखी थी। नेहा ने बैक टू बैक कई पोस्ट किए थे और अपना दर्द बयान करते हुए लिखा था कि 'मैंने अपना सब कुछ दे दिया और मुझे बदले में मिला.... मैं शेयर भी नहीं कर सकती कि क्या मिला'।
45
दोनों के ब्रेकअप की वजह काफी समय बाद सामने आई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के अलग होने की वजह शक है। दरअसल, दोनों के बीच झगड़े की वजह इंडियन आइडल का एक कंटेस्टेंट था। इसी कंटेस्टेंट की वजह से हिमांश शक करते थे और नेहा काफी परेशान रहती थी।
55
दिल्ली के रहने वाले हिमांश ने 'यारियां' (2014) फिल्म से डेब्यू किया था। इसमें नेहा ने 'सनी-सनी' सॉन्ग गाया था। इसी फिल्म के सेट पर दोनों की दोस्ती हुई थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।