बढ़े वजन के चलते लोगों ने उड़ाया ब्वायफ्रेंड का मजाक, भड़की एक्ट्रेस ने ऐसे बंद की ट्रोलर्स की बोलती
मुंबई। 'बिग बॉस 12' की कंटेस्टेंट और टीवी शो 'मे आई कम इन मैडम' की एक्ट्रेस नेहा पेंडसे जल्द ही ब्वॉयफ्रेंड शार्दुल से शादी करने वाली हैं। पिछले महीने ही नेहा पेंडसे ने शार्दुल के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए इस बारे में जानकारी दी थी। हालांकि नेहा के ब्वॉयफ्रेंड शार्दुल का उनके ज्यादा वजन और मोटापे के चलते सोशल मीडिया पर काफी मजाक उड़ाया गया था। इस मामले में नेहा पेंडसे ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।
ब्वॉयफ्रेंड को ट्रोल किए जाने पर ये बोलीं नेहा : इंटरव्यू के दौरान जब नेहा से उनके ब्वॉयफ्रेंड को ट्रोल किए जाने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- '''शार्दुल ही नहीं, कई बार मुझे भी सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा चुका है। जब सीरियल 'मे आई कम इन मैडम' के दौरान मेरा वजन बढ़ गया था तो मुझे इसके लिए काफी ट्रोल किया गया था। नेहा ने आगे कहा- ''हो सकता है कोई शख्स फिजिकल, इमोशनल या किसी हेल्थ प्रॉब्लम से गुजर रहा हो। और शार्दुल तो टीवी या फिल्म इंडस्ट्री से भी नहीं हैं। ऐसे में उन्हें इस तरह से ट्रोल करना बहुत शर्मनाक बात है। कोई और नहीं मिला क्या, ये ही मिला था जैसे कमेंट करना वाकई गलत है।''
मैं ट्रोलर्स की वजह से शार्दुल को खोना नहीं चाहती : नेहा ने आगे कहा- ''क्या ट्रोल करने वाले ये जानते हैं कि वो इंसान मुझे जिंदगी में कितना खुश रख सकता है। ये होते कौन हैं ये तय करने वाले कि कौन सा इंसान मेरे लिए सही है या फिर गलत। लंबे वक्त तक इंतजार के बाद मुझे शार्दुल जैसा सच्चा प्यार मिला है और मैं इन बेवकूफ ट्रोलर्स की वजह से उसे खोना नहीं चाहती।''
अगले साल होगी नेहा-शार्दुल की शादी : अपनी शादी को लेकर नेहा ने बताया कि उनकी शादी 2020 की शुरुआत में महाराष्ट्रियन रीति-रिवाज से होगी। हालांकि अभी ये तय नहीं हुआ है कि शादी ग्रैंड लेवल पर होगी या फिर हमारे कुछ करीबी और रिश्तेदार ही इसमें शामिल होंगे।
10 साल की उम्र में मिली थी पहली सैलरी : नेहा के मुताबिक, वो चाइल्ड आर्टिस्ट रही हैं, इसलिए बचपन में ही उन्होंने पैसे कमाना शुरू कर दिया था। 10 साल की उम्र में उन्हें पहली बार 500 रुपए मिले थे, वो मैंने अपने पेरेंट्स को दे दिए थे। नेहा ने साउथ की बहुत सी फिल्मों में लीड एक्ट्रेस और उसके बाद मराठी सिनेमा में भी काम किया है। नेहा को कई भाषाएं आती हैं।
मिडल क्लास फैमिली से हैं नेहा : नेहा कहती हैं कि वो एक मिडल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं और बचपन से ही फिल्मों में काम करती आई हैं। 29 नवंबर 1984 को उनका जन्म मुंबई में हुआ था। नेहा के पिता का बिजनेस है और मां हाउस वाइफ हैं। नेहा को एक्टिंग फील्ड में लाने में उनकी मां का बहुत बड़ा रोल रहा है।