दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत एक पार्टी से हुई थी। पार्टी में नेहा और शार्दुल की एक दूसरे से बात हुई जिसके बाद दोनों ने नंबर एक्सचेंज किए। इस बीच शार्दुल, नेहा को फोन करके काम के सिलसिले में बात करना चाहते थे। शार्दुल उन दिनों प्राइमस के नाम से एक को-वर्किंग कॉन्सेप्ट पर काम कर रहे थे। शार्दुल चाहते थे कि नेहा उनकी ब्रांड एम्बेसडर बने। जिसके बाद वे प्राइमस की ब्रांड एम्बेसडर बनीं।