Neha Pendse Birthday: 2 बेटियों के पिता से की थी इस हीरोइन ने शादी, फेरे लेने से पहले रही थी लिव-इन में

Published : Nov 29, 2021, 10:15 AM IST

मुंबई. कॉमेडी शो मे आई कम इन मैडम (May I Come in Madam) और बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) की कंटेस्टेंट रही नेहा पेंडसे (Neha Pendse) 37 साल की हो गई है। उनका जन्म 29 नवंबर 1984 को मुंबई में हुआ था। नेहा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। घर-घर में मैडमजी के नाम से जाना जाता है। शायद कम ही लोग जानते हैं कि नेहा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। इसके साथ ही वे हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और मराठी फिल्मों में भी काम कर चुकी है। हालांकि, वे अपने प्रोफेशन से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही। उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड और दो बेटियों के पिता शार्दुल सिंह से शादी की थी। नेहा को शादी के बाद जमकर ट्रोल भी किया गया था। नीचे पढ़े नेहा पेंडसे की जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें और उनकी लव स्टोरी...  

PREV
18
Neha Pendse Birthday: 2 बेटियों के पिता से की थी इस हीरोइन ने शादी, फेरे लेने से पहले रही थी लिव-इन में

नेहा पेंडसे ने पिछले साल 5 जनवरी, 2020 को ब्वॉयफ्रेंड शार्दुल सिंह से शादी की। बता दें कि नेहा पेंडसे और शार्दुल सिंह की शादी की सभी रस्में पुणे में हुईं। शादी में नेहा ने नऊवरी साड़ी पहनी थी। 

28

शादी के बाद उनके पति को लेकर खुलासा हुआ कि वो तलाकशुदा और दो बच्चों के पिता हैं। नेहा के पति शार्दुल की इससे पहले दो शादियां हो चुकी हैं। और इसी वजह से नेहा को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था। 

38

शादी से पहले भी नेहा के पति शार्दुल को लेकर सवाल उठे थे। लोगों का कहना था कि नेहा को शार्दुल से अच्छा पति मिल सकता था लेकिन उन्होंने पैसों की खातिर शार्दुल से शादी करने का फैसला लिया। हालांकि इस बात को लेकर नेहा ने कहा था कि वो दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं इसलिए शादी कर रहे हैं। बाकी लोगों को जो सोचना है वो सोचते रहें।

48

दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत एक पार्टी से हुई थी। पार्टी में नेहा और शार्दुल की एक दूसरे से बात हुई जिसके बाद दोनों ने नंबर एक्सचेंज किए। इस बीच शार्दुल, नेहा को फोन करके काम के सिलसिले में बात करना चाहते थे। शार्दुल उन दिनों प्राइमस के नाम से एक को-वर्किंग कॉन्सेप्ट पर काम कर रहे थे। शार्दुल चाहते थे कि नेहा उनकी ब्रांड एम्बेसडर बने। जिसके बाद वे प्राइमस की ब्रांड एम्बेसडर बनीं।

58

नेहा ने जब पहली बार शार्दुल को देखा तो वह अपनी दिल दे बैठी थीं, जिसके बाद दोनों के बीच मुलाकातों का सिलसिला बढ़ता चला गया। इस बीच शार्दुल ने नेहा को तीसरी मुलाकात ने प्रपोज कर दिया था। फिर दोनों ने शादी करने का फैसला किया।

68

नेहा ने शार्दुल से अपने ब्रेकअप से जुड़ी बातें शेयर की थी। वहीं शार्दुल ने भी अपनी शादी और तलाक से जुड़ा सच नेहा को बताया था। यहां तक शार्दुल की दो बेटियां है इसकी जानकारी भी नेहा को थी। इसके बावजूद दोनों ने एक दूसरे का साथ देने का फैसला किया। शादी से पहले दोनों सालभर लिव-इन में भी रहे थे। 

78

बता दें कि 10 साल की उम्र में उन्‍हें पहली बार 500 रुपए मिले थे, वो मैंने अपने पेरेंट्स को दे दिए थे। नेहा ने साउथ की बहुत सी फिल्मों में लीड एक्ट्रेस और उसके बाद मराठी सिनेमा में भी काम किया है। नेहा को कई भाषाएं आती हैं।

88

नेहा ने मराठी की आखिरी हिट फिल्म नाना पाटेकर के साथ की थी, जिसका नाम नटसम्राट था। साउथ और मराठी मूवीज में काम करने के बाद उन्होंने सीधे टेलीविजन की तरफ रुख किया। इसके बारे में वो कहती हैं- मुझे हिंदी फिल्मो में अच्छे रोल और मौके नहीं मिले, इसलिए नहीं किया और फिर जब मे आई कम इन मैडम शो मिला तो हां कर दिया।

 

ये भी पढ़ें -
खेल रहा था Kareena Kapoor का बेटा तो सामने आ गया 1 लड़का और बिगड़ गया Taimur का मूड, ये भी दिखे

Ram Balram @ 41: जब पति की हरकतों को देख आपा खो बैठी Jaya Bachchan ने जड़ दिया था Rekha को थप्पड़

इश्क @ 24: वो फिल्म जिससे शुरू हुई Ajay Devgn-Kajol की लव स्टोरी तो एक-दूसरे के दुश्मन बन बैठे ये दोनों

Kal Ho Naa Ho@18: अब ऐसी दिखने लगी 'कल हो ना हो' में काम करने वाली छोटी बच्ची, एक्टिंग से दूर कर रही ये काम

अपनी हल्दी सेरेमनी में मंगेतर संग जमकर नाचा Kundali Bhagya का एक्टर, कुछ घंटों बाद लेगा 7 फेरे

Malaika Arora की ब्वॉयफ्रेंड Arjun Kapoor से हुई लड़ाई, सामने आ रही ये बड़ी वजह

Recommended Stories