जैसे ही 12 साल छोटे पति को गौहर खान ने उठाया गोद में, देखने लायक था नए दूल्हे का चेहरा, Photos

Published : Dec 30, 2020, 03:05 PM ISTUpdated : Jan 02, 2021, 10:10 AM IST

मुंबई. बिग बॉस (bigg boss) फेम गौहर खान (gauahar khan) और डांस कोरियोग्राफर जैद दरबार (zaid darbar) इन दिनों अपने निकाह को लेकर सुर्खिया बटोर रहे हैं। 25 दिसंबर को दोनों शादी के बंधन में बंधे। दोनों ही सोशल मीडिया पर अपनी शादी की बेहद ही खूबसूरत फोटोज फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं। इसी बीच एक फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें गौहर खान ने 12 साल छोटे पति जैद दरबार को गोद में उठाए नजर आ रही है। जैसे ही गौहर ने पति को गोद में उठाया, जैद का चेहरे देखने लायक था। वहीं गौहर भी काफी जोश में नजर आई। आपको बता दें कि कपल शादी के बाद हनीमून पर जाने की बजाए अपने काम पर लौट आया है।

PREV
16
जैसे ही 12 साल छोटे पति को गौहर खान ने उठाया गोद में, देखने लायक था नए दूल्हे का चेहरा, Photos

गौहर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर रिसेप्शन पार्टी की कुछ अनसीन फोटोज शेयर की है, जिसमें से एक फोटो में उन्होंने जैद को गोद में उठा रखा है।

26

शेयर की फोटोज में जैद ब्लैक कलर के सूट में नजर आए हैं, तो गौहर ने बेज कलर का लहंगा पहना हुआ है। दोनों ही मस्ती भरे अंदाज में फोटोज क्लिक करा रहे हैं। इतना ही नहीं फैन्स भी इन फोटोज पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं। 

36

गौहर ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- अच्छाई में और बुराई में, कमजोरी में और ताकत में। बता दें कि गौहर और जैद में करीब 12 साल का अंतर है।

46

दोनों ही लॉकडाउन के समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, जिसके बाद दोनों ने निकाह करने का फैसला किया। गौहर ने जो फोटोज शेयर की है, उसमें कपल की केमिस्ट्री देखने लायक है। 

56

हाल ही में गौहर मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थी। और बाय चांस जिस फ्लाइट में गौहर अपने काम के सिलसिले में ट्रैवल कर रही थी, उसी में उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड कुशाल टंडन भी थे। ऐसे में कुशाल ने एक वीडियो शेयर कर गौहर को शादी की बधाई भी दी।

66

गौहर ने अपने निकाह में क्रीम-गोल्डन कलर का लहंगा कैरी किया था। आउटफिट के साथ उन्होंने हैवी ज्वेलरी कैरी की थी। जैद भी गौहर के साथ मैचिंग आउटफिट में दिखे थे।

Recommended Stories