दरअसल, निया के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक शख्स ने लिखा- तुम इस तरह के कपड़े क्यों पहनती हो, अगर पहनने ही नहीं तो इन्हें भी उतार फेंको। वहीं एक और शख्स ने कहा- बेहद घटिया ड्रेसिंग सेंस है तुम्हारा, वाहियात। एक अन्य यूजर ने लिखा- शर्म नहीं आती ऐसे कपड़े पहनने पर।