मैं जैसी पत्नी चाहता था, मुझे मिली :
शादी के बाद करन ने एक इंटरव्यू में पत्नी निशा के साथ अपनी मैरिड लाइफ को लेकर बात की थी। करण के मुताबिक, मैं जिस तरह की लड़की अपनी लाइफ में चाहता था, मुझे वो मिली। मैं निशा में उन सभी क्वालिटी को देखता हूं, जो मुझे मेरी पत्नी में चाहिए थे। मैं उन्हें दिल से प्यार करता हूं। निशा का दिल जितना खूबसूरत है, उतनी ही आत्मा।