कपिल के शो को लेकर भिड़े महाभारत के भीष्म और युधिष्ठिर, भड़के नीतीश भारद्वाज ने कही ये बात

मुंबई। महाभारत (Mahabharat) में युधिष्ठिर और भीष्म पितामह जैसे दो अहम किरदार निभाने वाले गजेन्द्र चौहान (Gajendra Chauhan) और मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) के बीच शुरू हुई जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच, अब इस पूरे मामले में महाभारत के कृष्ण यानी नीतीश भारद्वाज ने रिएक्ट किया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले महाभारत में अहम किरदार निभाने वाले पुनीत इस्सर, नीतिश भारद्वाज, गूफी पेंटल, फिरोज खान और गजेन्द्र चौहान कपिल के शो में पहुंचे थे। हालांकि मुकेश खन्ना यहां नहीं गए थे और बाद में उन्होंने इस बार अपनी बात रखी थी। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 10, 2020 8:46 AM IST
110
कपिल के शो को लेकर भिड़े महाभारत के भीष्म और युधिष्ठिर, भड़के नीतीश भारद्वाज ने कही ये बात
210

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीतीश भारद्वाज ने कहा कि मुकेश खन्ना और गजेंद्र चौहान के बीच जो कुछ चल रहा है उससे शो की टॉप कास्ट खुश नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि किसी भी शख्स को अपनी बात और विचार रखने का अधिकार है।

310

नीतीश भारद्वाज ने आगे कहा- मुकेश खन्ना के व्यू पर कपिल शर्मा और उनकी टीम को रिएक्ट करना चाहिए था लेकिन कपिल की ओर से गजेंद्र चौहान क्यों बोल रहे हैं? ये मुकेश खन्ना की च्वॉइस है कि वो शो का हिस्सा बनना चाहते हैं या नहीं। 

410

नीतीश के मुताबिक, मुकेश खन्ना ने परफेक्शन के साथ भीष्म पितामह की भूमिका निभाई है। किसी की परफॉर्मेंस और करियर पर कमेंट करना ठीक नहीं है। मुकेश खन्ना के ज्ञान और परफॉर्मेंस पर कमेंट करके गजेंद्र चौहान अपने फ्रस्ट्रेशन को बाहर निकाल रहे हैं। 

510

नीतिश ने कहा- महाभारत के एक्टर्स कभी भी किसी विवाद में नहीं फंसे और उन्हें इस परंपरा को बनाए रखना चाहिए। बता दें कि दोनों के बीच विवाद तब शुरू हुआ, जब मुकेश खन्ना ने 'द कपिल शर्मा शो' को फूहड़ और वाहियात बताते हुए वहां पहुंचे महाभारत के कलाकारों पर सवाल उठाए थे।

610

बता दें कि कपिल शर्मा के शो पर नहीं जाने को लेकर मुकेश खन्ना ने कहा था- गूफी पेंटल ने मुझसे पूछा कि रामायण के बाद वो (शो मेकर्स) लोग हमें इनवाइट करने वाले हैं। मैंने कहा तुम सब जाओ मैं नहीं जाऊंगा। भले ही कपिल का शो पूरे देश में पॉपुलर है, लेकिन मुझे इससे ज्यादा वाहियात शो कोई नहीं लगता। फूहड़ता और डबल मीनिंग जुमलों से भरा हुआ ये शो है, जिसमें मर्द औरतों के कपड़े पहनता है। घटिया हरकतें करता है और लोग हंसते हैं।

710

इसके बाद गजेंद्र चौहान ने मुकेश खन्ना को लेकर कहा था कि वे पॉपुलर लोगों पर कमेंट कर लाइमलाइट में आना चाहते हैं। साथ ही मुकेश खन्ना पर तंज कसते हुए उन्हें मिस्टर भीष्म पितामह कहा। इतना ही नहीं, गजेंद्र चौहान ने कहा- मिस्टर भीष्म पितामह आपने महाभारत में कोई पीएचडी नहीं की है, जो कि सारा ज्ञान आपको ही है। भीष्म पितामह खुद को महाभारत का वेद व्यास समझने लगे हैं।

810

इसके बाद मुकेश खन्ना ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जेंद्र चौहान पर हमला बोला। मुकेश खन्ना ने अपनी पोस्ट में लिखा, ''कलियुग के धर्मराज का नाम अधर्मराज कर देना चाहिए। द्वापर के धर्मराज सत्य बोलते थे धर्म का साथ देते थे। आज का अधर्मराज बेतुकी, बिना तर्क संगत बातें कहता है। अपने समर्थन में बेमतलब कहावतें सुनाता है। फिल्मी डायलॉग बोलता है... 'जो शीशे के घर में रहते हैं वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते।'' 

910

मुकेश खन्ना यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा- ''आज की राजनीति हस्तिनापुर की राजनीति नहीं रही। आज चापलूसी चलती है। जो ये कर रहे हैं। एक ऐसे फूहड़ शो की, जो मुझे हैरानी है इनका भी नहीं। यहां सिर्फ एक पैसेंजर बन कर आए थे। अंगूर पाकर धन्य हो गए और लगे चापलूसी करने शो के प्रोड्यूसर्स की ताकि फ्यूचर में इन्हें फिल्म्स में काम मिले।''

1010

मुकेश खन्ना ने गजेन्द्र चौहान पर निशाना साधते हुए लिखा- ''वैसे ये इनकी फितरत है। महाभारत की यूनिट जानती है कि कैसे ये रवि चोपड़ा की चापलूसी में पूरे घुसे हुए थे। कहते हैं मुकेश खन्ना महाभारत में सिर्फ एक एक्टर था जैसे कि मैं हूं। इन्होंने कोई Phd नहीं की थी। की थी अधर्मराज जी, ये सच है जितनी महाभारत मैंने पढ़ी थी पूरी यूनिट ने नहीं पढ़ी होगी।''

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos