'पवित्र रिश्ता' की एक्ट्रेस को बूढ़ी बताते हुए एक शख्स ने दी शादी की नसीहत, भड़की एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

मुंबई। टीवी के पॉपुलर शोज 'पवित्र रिश्ता' (Pavitra Rishta) और 'बड़े अच्छे लगते हैं' में काम कर चुकी एक्ट्रेस आशा नेगी (Asha Negi) ने हाल ही में अपने बर्थडे पर कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की थीं। इन फोटो को देखकर कुछ लोगों ने ऐसे कमेंट्स किए कि एक्ट्रेस का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। इसके बाद आशा नेगी ने भड़कते हुए उस शख्स को करारा जवाब दिया है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 28, 2020 7:29 PM
18
'पवित्र रिश्ता' की एक्ट्रेस को बूढ़ी बताते हुए एक शख्स ने दी शादी की नसीहत, भड़की एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

दरअसल, आशा की फोटो पर शीबा प्रभुदास नाम की एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मतलब बूढ़ी हो गई, शादी कर लो यार..तुमसे तो दीवार जवान है।' इस पर आशा नेगी ने भी यूजर को करारा जवाब दिया है। 

28

आशा नेगी ने इस कमेंट को पोस्ट करते हुए लिखा, 'जब केस साइबर बुलिंग का हो लेकिन ह्यूमर भी सही प्वॉइंट पर हो। दोस्त ह्यूमर के 100 प्वॉइंट्स मगर इस सोच का क्या करें।' आशा नेगी के इस पोस्ट के बाद टीवी से जुड़े कई लोगों और उनके फैंस भी एक्ट्रेस के सपोर्ट में आ गए। 

38

एकता कपूर ने आशा नेगी को सपोर्ट करते हुए लिखा, 'तुम अच्छी दिखती हो। शादी कोई एंटी एजिंग क्रीम नहीं है।' वहीं, नवदीप नाम की एक यूजर ने लिखा, शादी करने से बूढ़े होने बंद हो जाते हैं क्या?

48

वहीं एक और शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा, जब कोई आपको यंग और जवान कहता है तब तो अच्छा लगता है, लेकिन जब कोई बूढ़ा बताने लगता है तो ये साइबर बुलिंग हो जाती है। 

58

बता दें कि इसी साल अप्रैल में आशा नेगी और उनके ब्वॉयफ्रेंड ऋत्विक धंजानी के ब्रेकअप की खबरें आई थीं। कहा जा रहा है कि दोनों करीब 8 साल तक रिलेशनशिप में रहे लेकिन बावजूद इसके रिलेशनशिप को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के मूड में नहीं थे।

68

एक इंटरव्यू के दौरान ऋत्विक ने बताया था- 'मेरी और आशा की मुलाकात सीरियल 'पवित्र रिश्ता' की शूटिंग के दौरान हुई थी। हम दोनों ने जब डेटिंग शुरू की थी तब हमारी उम्र 22-23 साल थी। अब हमारी उम्र 30 साल के करीब है। अभी हम दोनों लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं। और एक-दूसरे को और ज्यादा समझने की कोशिश कर रहे हैं।

78

ऋत्विक ने कहा था, हम दोनों के बीच बेहरतीन बॉन्डिंग है। हम एक-दूसरे को आगे बढ़ने में मदद कर रहे हैं। वहीं, शादी करने में कितना विश्वास करते हैं? इस सवाल में जवाब में उन्होंने कहा था- 'हम दोनों ही शादी में विश्वास करते हैं लेकिन अभी नहीं। जब सही टाइम और उम्र होगी तब शादी करेंगे।

88

बता दें कि कपल ने सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो नच बलिए सीजन 6 में भाग लिया था। वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो आशा नेगी जल्द ही अनुराग बसु की अपकमिंग फिल्म 'लूडो' के जरिए बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। हाल ही में आशा नेगी वेब सीरीज 'अभय 2' में नजर आई थीं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos