पायल रोहतगी ने '36 चाइना टाउन', 'हे बेबी', 'फिर जिंदगी' जैसी फिल्मों के साथ 'सर्वाइवर इंडिया', 'नच बलिए 7' जैसे टीवी रियलिटी शोज में काम किया है। हालांकि, वे 'बिग बॉस 2' से जुड़ने के बाद लाइमलाइट में आई थीं। इस शो के दौरान उनकी कंटेस्टेंट संभावना सेठ से जमकर लड़ाई हुई थी। साथ ही शो में राहुल महाजन के साथ उनकी बढ़ती नजदीकियों ने भी जमकर सुर्खियां बटोरी थीं।