माही ने कई म्यूजिक एल्बम के लिए काम किया और फिर एक्टिंग की दुनिया में आईं। सबसे पहले वह छोटे पर्दे के हॉरर शो श्श्श्श् ... कोई है में नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने कैसे लागी लगन और शुभ कदम में काम किया। इसके बाद उन्होंने लागी तुझसे लगन, तेरी मेरी लव स्टोरी, एनकाउंटर, बालिका वधू, फियर फैक्टर और लाल इश्क जैसे टीवी शोज में काम किया।