2 साल की बेटी लिए Karanvir Bohra के घर पार्टी में पहुंची Balika Vadhu की एक्ट्रेस, इस वजह से नहीं आया पति

Published : Nov 07, 2021, 07:19 PM ISTUpdated : Nov 07, 2021, 07:20 PM IST

मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल बालिका वधू (Balika Vadhu) में नंदिनी का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस माही विज (Mahi Vij)रविवार को अपनी 2 साल की बेटी तारा के साथ नजर आई। माही विज करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) और टीजे सिद्धू (Teejay Sidhu) की बेटियों बेला और विएना की बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए पहुंचीं। इस दौरान माही जहां रंग-बिरंगी वन पीस ड्रेस में नजर आईं तो वहीं उनकी बेटी तारा ब्लैक कलर के फ्रॉक में बेहद क्यूट लग रही थीं। करणवीर को देख डर गई माही की बेटी..

PREV
18
2 साल की बेटी लिए Karanvir Bohra के घर पार्टी में पहुंची Balika Vadhu की एक्ट्रेस, इस वजह से नहीं आया पति

बता दें कि इस पार्टी में माही विज के पति यानी जय भानुशाली नजर नहीं आए। दरअसल, जय फिलहाल बिग बॉस के घर में हैं। जय भानुशाली की बेटी तारा ने मम्मी का हाथ पकड़े हुए ही कैमरे के सामने पोज दिए।

28

पार्टी में करणवीर बोहरा अपने चेहरे पर ब्लैक मास्क लगाकर तारा के सामने आ गए। ये देख एक पल के लिए तारा डर गई। तारा के चेहरे पर डर साफ झलक रहा था। हालांकि बाद में करणवीर ने मास्क हटाकर अपना चेहरा दिखा दिया। 

38

बता दें कि 2016 में करणवीर बोहरा की पत्नी टीजे सिद्धू ने जुड़वां बेटियों बेला और विएना को जन्म दिया था। इसके बाद टीजे दिसंबर, 2021 में दोबारा एक बेटी की मां बनी थीं। करणवीर की जुड़वां बेटियां अब 5 साल की हो गई हैं। बता दें कि करणवीर और तीजे ने 2006 में शादी की थी। 

48

वहीं माही विज ने अगस्त, 2019 में बेटी तारा को जन्म दिया था। माही और जय भानुशाली की शादी के 8 साल बाद 21 अगस्त, 2019 को कपल के घर खुशियां आई थीं। इनकी शादी 2011 में हुई थी। हालांकि, माही ने इससे पहले 2017 में दो बच्चों राजवीर और खुशी को आंशिक रूप से गोद ले लिया था। 

58

माही विज अपनी फैमिली को बढ़ाना चाहती हैं लेकिन उनके पति जय भानुशाली (jay bhanushali) इस बात के लिए तैयार नहीं हैं। ऐसे में माही ने अपनी इंस्टा स्टोरीज के सहारे फैंस से गुहार लगाई है कि वे जय को समझाएं कि माही एक और बेबी चाहती हैं।

68

दरअसल पिछले साल अक्टूबर, 2020 में माही विज ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा-  दोस्तों, प्लीज जय के अकाउंट पर जाइए और कमेंट सेक्शन में लिखिए कि मुझे एक और बच्चा चाहिए। वो मना कर रहे हैं। लॉकडाउन चल रहा है और मैं बहुत बोर हो रही हूं। मेरी बेटी तारा बड़ी हो चुकी है और अब मेरी बात नहीं सुनती है।

78

माही ने कई म्यूजिक एल्बम के लिए काम किया और फ‍िर एक्टिंग की दुनिया में आईं। सबसे पहले वह छोटे पर्दे के हॉरर शो श्श्श्श् ... कोई है में नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने कैसे लागी लगन और शुभ कदम में काम किया। इसके बाद उन्होंने लागी तुझसे लगन, तेरी मेरी लव स्टोरी, एनकाउंटर, बालिका वधू, फियर फैक्टर और लाल इश्क जैसे टीवी शोज में काम किया। 

88

वहीं माही विज के पति जय भानुशाली ने अब तक कसौटी जिंदगी की, धूम मचाओ धूम, कयामत, किस देश में है मेरा दिल, गीत : हुई सबसे पराई में काम करने के साथ ही कई टीवी शोज को होस्ट किया है। जय फिलहाल बिग बॉस सीजन 15 में बतौर कंटेस्टेंट गए हैं। 

ये भी पढ़ें -

आखिर कौन था वो शख्स जो चाहता था Bhagyashree के साथ घिनौनी हरकत करें Salman Khan, उड़ गई थी एक्ट्रेस की नींद

Anushka Shetty Birthday: 2 भाइयों की इकलौती बहन हैं Bahubali की देवसेना, कभी ड्राइवर को दी थी इतने लाख की CAR

Rani Mukerji शादी के बाद भी इस शख्स पर छिड़कती हैं जान, पहले से हैं 6 साल की एक बेटी की मां

अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' का नया पोस्टर रिलीज, फैन्स को दिया सरप्राइज, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

OMG 2 First Look: बढ़े बाल, नीला चेहरा और शिव रूप में दिखे अक्षय कुमार, महाकाल में कर रहे शूटिंग

Sohail Khan Diwali Bash: अक्सर गुस्से में दिखने वाले Salman Khan हंसते आए नजर, GF संग स्पॉट हुए Arbaaz Khan

Anil Kapoor Diwali Bash: गजरा और गुलाबी साड़ी में Malaika Arora ने ढाया कहर, Arjun Kapoor संग आई नजर

पीली साड़ी, सिर पर पल्ला और बिना मेकअप Diwali पूजा करती दिखी Priyanka Chopra, पति का हाथ थामे की आरती

Bachchan का दिवाली सेलिब्रेशन: बेहद खूबसूरत दिखी Aishwarya Rai तो इस मामले में मां को टक्कर देती नजर आ बेटी

Recommended Stories