Rubina Dilaik की छोटी बहन ने इस शख्स से कर ली सगाई, कभी उन पर आ गया था एक बड़े TV एक्टर का दिल

Published : Nov 06, 2021, 05:47 PM ISTUpdated : Nov 06, 2021, 05:48 PM IST

मुंबई। 'बिग बॉस' 14 (Bigg Boss) की विजेता रहीं रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) की बहन ज्योतिका ने सगाई कर ली है। ज्योतिका ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रजत शर्मा से सगाई की है। रजत शर्मा ने सोशल मीडिया पर ज्योतिका के साथ सगाई का एक वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में रजत और ज्योतिका हंसते-खिलखिलाते हुए नजर आ रहे हैं। संगाई में ज्योतिका ने लाइट पिंक कलर का लहंगा पहना, जबकि रजत व्हाइट कलर के कुर्ते-पायजामे में नजर आए। कभी ज्योतिका पर आ गया था इस टीवी एक्टर का दिल..

PREV
18
Rubina Dilaik की छोटी बहन ने इस शख्स से कर ली सगाई, कभी उन पर आ गया था एक बड़े TV एक्टर का दिल

रजत ने जो वीडियो शेयर किया है, उसके बैकग्राउंड में 'तुमपे हम तो मिटे जा रहे हैं' गाना बज रहा है। वहीं रजत ज्योतिका को रिंग पहनाते हुए दिख रहे हैं। रजत और ज्योतिका के बीच मीठी तकरार भी देखने को मिल रही है। 
 

28

इस वीडियो के चैट बॉक्स में ज्योतिका की बहन रुबीना दिलैक ने हार्ट इमोजी बनाया है। वहीं सोशल मीडिया पर एक फोटो सामने आई है जिसमें ज्योतिका-रजत के साथ रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला भी नजर आ रहे हैं। रुबीना ने मैलाटिक साड़ी और अभिनव ने सफेद कुर्ते पायजामे के साथ पिंक जैकेट पहनी है। 

38

बता दें कि बिग बॉस सीजन 14 के फैमिली वीक में रुबीना से मिलने उनकी बहन ज्योतिका (नैना) आई थीं। यहां उन्होंने सभी को इम्प्रेस किया था। उन्होंने अपनी बहन रुबी को अच्छी तरह से समझाया और हर किसी का दिल जीत लिया था। जब वो घर से गईं तो परिवार वाले उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे थे। 

48

रुबीना ने अपनी बहन की खूबसूरती को लेकर शो में कहा था कि उनकी बहन नैना घर में सबसे ज्यादा सुंदर हैं। इस पर अली गोनी ने मजेदार रिएक्शन दिया था। अली उनके जाने पर दौड़ते हुए बोले थे 'अरे यार नैना, कभी-कभी बात कर लिया करो।

58

बताया जाता है कि रुबीना की बहन ज्योतिका दिलैक यूट्यूब कॉन्टेंट क्रिएटर हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने बीटेक (फूड टेक) किया है। ट्रैवलिंग और कुकिंग उनकी हॉबीज है। ज्योतिका ने 'बिग बॉस' के घर पर आकर रुबीना की खूब तारीफ की और उन्हें शेरनी का टैग दिया था। इस पर रुबीना काफी इमोशनल हो गई थीं। 

68

ज्योतिका कई विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी हैं। ज्योतिका का अपना यूट्यूब चैनल भी है। ज्योतिका को तबसे लोग ज्यादा जानने लगे जबसे वे बीबी हाउस में नजर आईं. ज्योतिका को रुबीना दिलैक प्यार से नैना कहती हैं। दोनों बहनों के बीच शानदार बॉन्डिंग है। 

78

बता दें कि ज्योतिका अपनी बहन और जीजाजी के सपोर्ट में ट्विटर पर भी काफी एक्टिव हैं। राहुल वैद्य ने जब अभिनव शुक्ला के लिए 'नल्ला' शब्द कहा था तो ज्योतिका ने उनके खिलाफ जमकर ट्वीट किए थे। 

88

राहुल के घर से बाहर जाने के बाद भी ज्योतिका का ट्वीट चर्चा में था। इसमें उन्होंने लिखा था- पप्पू को मम्मी की याद आई गई तो घर से भाग गया। दूसरों को किस मुंह से नल्ला बुलाता है। 

ये भी पढ़ें -

अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' का नया पोस्टर रिलीज, फैन्स को दिया सरप्राइज, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

OMG 2 First Look: बढ़े बाल, नीला चेहरा और शिव रूप में दिखे अक्षय कुमार, महाकाल में कर रहे शूटिंग

Sohail Khan Diwali Bash: अक्सर गुस्से में दिखने वाले Salman Khan हंसते आए नजर, GF संग स्पॉट हुए Arbaaz Khan

Anil Kapoor Diwali Bash: गजरा और गुलाबी साड़ी में Malaika Arora ने ढाया कहर, Arjun Kapoor संग आई नजर

पीली साड़ी, सिर पर पल्ला और बिना मेकअप Diwali पूजा करती दिखी Priyanka Chopra, पति का हाथ थामे की आरती

Bachchan का दिवाली सेलिब्रेशन: बेहद खूबसूरत दिखी Aishwarya Rai तो इस मामले में मां को टक्कर देती नजर आ बेटी

Read more Photos on

Recommended Stories