आगरा में शुरू हुईं एक्ट्रेस पायल रोहतगी की शादी की रस्में, देखें उनकी मेहंदी सेरेमनी की PHOTOS

Published : Jul 07, 2022, 01:32 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। बुधवार रात आगरा में उनकी मेहंदी सेरेमनी हुई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों को देखें तो पायल ने पिंक कलर का आउटफिट पहना हुआ है और वे मुस्कराते हुए पैपराजी को पोज दे रही हैं। वे अपने हाथों और पैरों में लगी मेहंदी की झलक भी फैन्स  को दिखा रही हैं। पायल 9 जुलाई को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रेसलर संग्राम सिंह (Sangram Singh) से शादी करेंगी। नीचे स्लाइड्स में देखिए पायल की मेहंदी की अन्य तस्वीरें और जानिए शादी और कपल की पर्सनल लाइफ की डिटेल्स....

PREV
17
आगरा में शुरू हुईं एक्ट्रेस पायल रोहतगी की शादी की रस्में, देखें उनकी मेहंदी सेरेमनी की PHOTOS

पायल ने पिछले दिनों एक बातचीत में कहा था कि उनकी शादी की सेरेमनी बेहद प्राइवेट होगी, जिसमें दोनों पक्षों के फैमिली मेंबर्स के अलावा चुनिंदा फ्रेंड्स ही शामिल होंगे।

27

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पायल और संग्राम की शादी के दो रिसेप्शन होंगे। पहला रिसेप्शन 14 जुलाई को नई दिल्ली में होस्ट किया जाएगा और दूसरा रिसेप्शन मुंबई में होगा, जिसका तारीख अभी सामने नहीं आई है। 

37

पायल ने 20 मई को सोशल मीडिया के जरिए एलान किया था कि वे और संग्राम शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। उन्होंने संग्राम को टैग करते हुए लिखा था कि हम आने वाली जुलाई में शादी कर लेंगे। 

47

37 साल की पायल उम्र में संग्राम से 8 महीने बड़ी हैं। दोनों लगभग 12 साल से साथ हैं। पायल और संग्राम की पहली मुलाक़ात उस वक्त हुई थी, जब दोनों रियलिटी शो 'सर्वाइवर इंडिया' में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ रहे थे।

57

पायल और संग्राम की सगाई लगभग 8 साल पहले 2014 में अहमदाबाद में हुई थी। इस साल जब पायल कंगना रनोट के रियलिटी शो 'लॉकअप इंडिया' की कंटेस्टेंट थीं, तब फैमिली स्पेशल एपिसोड में संग्राम उनका हौसला बढ़ाने पहुंचे थे। इस दौरान संग्राम ने पायल को शादी के लिए प्रपोज किया था।

67

वर्क फ्रंट की बात करें तो पायल ने 'प्लान', 'रक्त', 'कार्पोरेट', 'ढोल' और 'दिल कबड्डी' जैसी फिल्मों में काम किया है। वहीं, वे टीवी पर 'फियर फैक्टर इंडिया 2', 'बिग बॉस 2' और 'नच बलिए 7' जैसे रियलिटी शोज का हिस्सा बन चुकी हैं।

Recommended Stories