मनप्रीत ने एक बातचीत में प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, "मैं तो रश्मि को अच्छे से जानती भी नहीं। उमर 'बिग बॉस' में जाने से पहले मेरा क्लोज फ्रेंड था। हम सभी जानते हैं कि वह बहुत अच्छा इंसान है। इसलिए जब भी मुझे उसकी जरूरत होती थी या मैं बीमार पड़ती थी, वह मेरे साथ होता था। वह उन डॉक्टर्स में से है, जिन पर मुझे पूरा भरोसा है। मैं नहीं जानती कि रश्मि के फैन्स मुझे क्यों कोस रहे हैं और मुझे शर्मिंदा कर रहे हैं।"