- Home
- Entertainment
- TV
- भारती सिंह की संपत्ति के आगे नहीं टिकते कृष्णा जैसे कॉमेडियन, जानिए कितनी प्रॉपर्टी की हैं मालकिन
भारती सिंह की संपत्ति के आगे नहीं टिकते कृष्णा जैसे कॉमेडियन, जानिए कितनी प्रॉपर्टी की हैं मालकिन
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में बबली मौसी और लल्ली जैसे किरदार निभाने वाली भारती सिंह (Bharti Singh) 37 साल की हो गई हैं। भारती आज टीवी की दुनिया की सबसे पॉपुलर कॉमेडियंस में से एक हैं। लेकिन उन्हें यहां तक पहुंचने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा है। कॉलेज टाइम में शूटिंग की गोल्ड मेडलिस्ट रहीं भारती शूटर बनने का सपना देखती थीं। लेकिन उस वक्त उनका परिवार इस कदर तंगहाली से जूझ रहा था कि उन्होंने न केवल पढ़ाई छोड़ी, बल्कि शूटर बनने के अपने ख्वाब को भी तिलांजलि दे दी। हालांकि, आज भारती के पास इतनी संपत्ति है कि 'द कपिल शर्मा शो' में उनके साथ काम करने वाले कृष्णा अभिषेक, चंदन प्रभाकर और कीकू शारदा जैसे कॉमेडियंस भी उनके आगे कहीं नहीं टिकते। नीचे की स्लाइड्स में जानिए भारती की संपत्ति, कार कलेक्शन और कमाई के साधनों के बारे में...

रिपोर्ट्स की मानें तो भारती के पास तकरीबन 30 करोड़ रुपए की संपत्ति है। जबकि 'द कपिल शर्मा शो' में उनके कलीग कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और चंदन प्रभाकर क्रमशः लगभग 19.8 करोड़ रुपए, 22 करोड़ और 15 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के मालिक हैं।
अगर भारती के साथ उनके पति हर्ष लिम्बचिया की संपत्ति को भी शामिल कर लिया जाए तो यह करीब 60 करोड़ रुपए हो जाती है, जिनमें मुंबई स्थित उनका घर भी शामिल है।
भारती लग्जरी कारों की शौक़ीन हैं और उनके पास BMW X7 कार है, जिसकी कीमत 95.84 लाख रुपए से 1.67 करोड़ रुपए तक जाती है।
भारती के पास मर्सिडीज बेंज जीएल 350 है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत आज की तारीख में लगभग 77.68 लाख रुपए तक होती है।
भारती के कार कलेक्शन में ऑडी Q5 शामिल है, जिसके पेट्रोल वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत तकरीबन 65.55 लाख रुपए जाती है।
अब भारती के कमाई के साधनों की चर्चा करते हैं। उनकी सबसे बड़ी इनकम ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है। बताया जाता है कि वे हर महीने इंस्टाग्राम से ब्रांड्स का प्रमोशन कर 2 करोड़ रुपए कमाती हैं। इसके अलावा वे इंस्टाग्राम पर प्रति पोस्ट एक लाख रुपए चार्ज करती हैं।
भारती की कमाई टीवी शोज से भी होती है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे 'द कपिल शर्मा शो' के एक एपिसोड के लिए लगभग 5 लाख रुपए लेती हैं। इस हिसाब से प्रति सप्ताह यहां से उनकी कमाई 10 लाख रुपए होती है।
बताया जाता है कि टीवी के अन्य शोज को होस्ट करने, पार्टियों और अलग-अलग तरह के फंक्शन्स में शामिल होने के लिए भारती लगभग 7 लाख रुपए चार्ज करती हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो भारती पिछली बार 'द कपिल शर्मा शो' के तीसरे सीजन में दिखाई दी थीं, जिसका आखिरी एपिसोड 5 जून को टेलीकास्ट हुआ था। उन्हें 'ख़तरा ख़तरा ख़तरा' शो में भी देखा गया था, जिसके तीसरे सीजन का आखिरी एपिसोड 20 मई 2022 को टेलीकास्ट हुआ था।
और पढ़ें...
28 साल के एक्टर का कैंसर से निधन, अस्पताल से फोटो शेयर कर लिखा था- मेरे लिए दुआ करना
अगर शाहरुख़ खान करते 'KGF' तो क्या होता फिल्म का हाल? राइटर ने किया बड़ा दावा
कपिल शर्मा का शो छोड़कर क्यों चली गई थीं 'पिंकी बुआ', उपासना सिंह ने आखिर बता ही दी असली वजह
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।