Puja Banerjee Wedding Album:वरमाला से शादी की दूसरी रस्मों तक, 8 फोटोज में देखें TV की पार्वती का वेडिंग एलबम

Published : Nov 18, 2021, 05:21 PM ISTUpdated : Nov 18, 2021, 05:23 PM IST

मुंबई। टीवी शो 'देवों के देव महादेव' (Devon Ke Dev Mahadev) में मां पार्वती का रोल निभाकर फेमस हुई एक्ट्रेस पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) ने 16 नवंबर को अपने पति के साथ ही दूसरी शादी की। पूजा ने पति कुणाल वर्मा  (Kunal Verma) के साथ गोवा में सात फेरे लिए। इस दौरान उनका सालभर का बेटा कृशिव भी शादी की हर एक रस्म के दौरान मौजूद रहा। पूजा बनर्जी ने अब शादी की कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो वरमाला से लेकर दूसरी रस्में निभाती नजर आ रही हैं। देखें पूजा बनर्जी का वेडिंग एलबम..

PREV
18
Puja Banerjee Wedding Album:वरमाला से शादी की दूसरी रस्मों तक, 8 फोटोज में देखें TV की पार्वती का वेडिंग एलबम

एक फोटो में पूजा बनर्जी लाल साड़ी में दुल्हन की तरह सजी नजर आ रही हैं। इस दौरान उनका 1 साल का बेटा कृशिव भी साथ है। कृशिव कुर्ते-पजामे में दिख रहे हैं, वहीं पूजा बेटे का माथा चूमती नजर आ रही हैं।

28

वहीं एक और फोटो में पूजा बनर्जी पति कुणाल वर्मा को वरमाला पहनाती नजर आ रही हैं। कुणाल ने भी पूजा को जयमाला पहनाकर रस्म अदा की। 

38

एक अन्य फोटो में पूजा बनर्जी वरमाला की रस्म के बाद पति को देखकर मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं। वहीं उनके पति कुणाली वर्मा भी हंसते हुए दिख रहे हैं।

48

वरमाला की रस्म से पहले लाल जोड़े में कुछ इस तरह दिखीं पूजा बनर्जी। बता दें कि पूजा ने कुणाल वर्मा से फरवरी, 2020 में रजिस्टर्ड मैरिज की थी। हालांकि, कोरोना लॉकडाउन के चलते वो शादी भव्य तरीके से नहीं कर पाई थीं।

58

शादी के 7 महीने बाद पूजा बनर्जी ने अक्टूबर, 2020 में बेटे कृशिव को जन्म दिया। शादी के दौरान कुणाल-पूजा का बेटा हर रस्म के दौरान मौजूद रहा। 

68

पूजा बनर्जी ने एकता कपूर के शो 'कहानी हमारे महाभारत की' से टीवी डेब्यू किया था। वे 'सर्वगुण सम्पन्न', कयामत, देवों के देव महादेव, 'क़ुबूल है' और कॉमेडी नाइट्स बचाओ जैसे शोज का हिस्सा भी रही हैं। पूजा बिग बॉस बांग्ला में भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी हैं।

78

पूजा ने 2008 में टीवी शो 'कहानी हमारे महाभारत की' से करियर शुरू किया था। हालांकि उन्हें पहचान इसी साल शुरू हुए एक और सीरियल 'तुझ संग प्रीत लगाई सजना' से मिली। बता दें कि पहले से ही शादीशुदा रहीं पूजा बनर्जी को इसी सीरियल के सेट पर को-स्टार कुणाल से प्यार हो गया था। इसके बाद दोनों का अफेयर शुरू हो गया।

88

बात फिल्मों की करें तो पूजा बनर्जी ने हिंदी में 'राजधानी एक्सप्रेस' और 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' के साथ-साथ तेलुगु, बंगाली और नेपाली फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है। 2019 में आई फिल्म 3 देव में उनका एक आइटम नंबर भी था।
 

ये भी पढ़ें -
Salman Khan की बहन का हाथ मांगने छूटे थे इस शख्स के पसीने, फिर धूमधाम से की थी लाडली अर्पिता की शादी

जब शादीशुदा Sunny Deol का आ गया था पति को छोड़ चुकी इस हीरोइन पर दिल, अभी भी हैं दोनों के बीच नजदीकियां

Gemini Ganesan Birthday: तो इसलिए पिता से नफरत करती थी Rekha, इस कारण नहीं देखी थी आखिरी बार सूरत

Amitabh Bachchan की नातिन Navya Naveli इस एक्टर को कर रही डेट, कभी Javed Jaffrey के बेटे से जुड़ा था नाम

छोटे कपड़े पहन Ankita Lokhande ने जमकर लगाए ठुमके, शादी से पहले दोस्तों संग एन्जॉय की बैचलर पार्टी

Shraddha Arya Wedding: दुल्हन को गोद में उठाकर मंडप तक ले गया दूल्हा, यूं मस्ती करती दिखी दुल्हनिया

Recommended Stories