PM मोदी पर भड़कीं राखी सावंत! बोलीं- 'मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी', बूस्टर डोज़ को बताया हवस का इंजेक्शन

एंटरटेनमेंट डेस्क. राखी सावंत को कंट्रोवर्सी क्वीन कहा जाता है और वह इसलिए कि वे बोलते समय इस बात का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखती हैं कि क्या बोल रही हैं और किसके बारे में बोल रही हैं। अब उन्होंने एक मीडिया इंटरेक्शन में आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी है। उनके मुताबिक़, वे दो रातों से सो नहीं पाई हैं। राखी की मानें तो बूस्टर डोज़ में शिलाजीत और वियाग्रा जैसी चीज़ें मिलाई गई हैं। उन्होंने इस बूस्टर डोज़ को हवस का इंजेक्शन बताया है। पढ़िए राखी ने क्या कुछ कहा मोदी जी और बूस्टर डोज़ को लेकर....

Gagan Gurjar | undefined | Updated : Jul 18 2022, 08:29 PM IST
17
PM मोदी पर भड़कीं राखी सावंत! बोलीं- 'मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी', बूस्टर डोज़ को बताया हवस का इंजेक्शन

राखी सावंत सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद फोटोग्राफर्स से बातचीत में कहा, "मोदी जी आपने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। मैं दो रातों से सोई नहीं हूं। जबसे बूस्टर डोज लगवाया है, तब से मैं सो नहीं पाई हूं। दिल धक-धक कर रहा है। मेरी पूरी बॉडी पता नहीं क्या-क्या अलग-अलग चीज़ें मांग रही है। मैं परेशान हो गई हूं।"

27

राखी ने आगे कहा, "पता नहीं बॉडी में क्या हो रहा है। आप देख रहे हो मेरा चेहरा सूज गया है। मैं सो नहीं पा रही हूं। बमुश्किल आधे घंटे की नींद भी नहीं हो पा रही है। मेरी बहुत बुरी हालत है। मुझे तो लग रहा है कि यह बूस्टर इंजेक्शन 60, 70,80, 90 साल के लोगों को लगाना चाहिए। जो उठ नहीं पाते हैं। उन्हें लगना चाहिए।"

37

राखी ने आगे कहा, "ये बूस्टर इंजेक्शन मुझे सोने नहीं देता। पागल हो गई हूं। सिर्फ आदिल को ढूंढ रही हूं। किधर है आदिल? मैं आज आदिल से मिलने जा रही हूं। समझ सकते हो इस बूस्टर ने मेरा क्या हाल कर दिया है।"

Related Articles

47

राखी ने आगे कहा, "मोदी जी ये किस चीज़ का इंजेक्शन है? पता नहीं इसमें कितने जानवरों का क्या-क्या शामिल है। मैं सो नहीं पा रही हूं। मेरी आंखें सूझ गई हैं, मेरा चेहरा सूझ गया है।"

57

राखी ने कहा, "ये शिलाजीत, वियाग्रा और हवस का इंजेक्शन है भाई।" राखी ने इस दौरान फोटोग्राफर्स को बूस्टर डोज़ नहीं लगवाने की सलाह दी।

67

राखी ने कहा कि 60 साल की उम्र से ज्यादा के जो लोग चल नहीं पाते, ये बूस्टर डोज़ उनके लिए है। वे कहती हैं, "यह अंदर की आग जगाता है। पता नहीं क्या-क्या जगा रहा है अंदर।"

77
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos