इंटरनेट पर छाया श्वेता तिवारी की 21 साल की बेटी पलक का HOT अवतार, तस्वीरें देख लोगों के मुंह से निकला- OMG

Published : Jul 18, 2022, 03:22 PM ISTUpdated : Jul 18, 2022, 03:27 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) हॉटनेस के मामले में अपनी मां से काफी आगे हैं। जिस उम्र में श्वेता तिवारी टीवी पर सीधी-सादी बहू का किरदार निभा रही थीं, उस उम्र में पलक सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं। 21 साल की पलक ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वे स्ट्रैप्लेस थाई हाई स्लिट रेड गाउन में नज़र आ रही हैं। पलक का अंदाज़ काफी ग्लैमरस है और सोशल मीडिया यूजर्स भी इसकी तारीफ़ कर रहे हैं। यहां तक कि श्वेता ने भी उनकी इन तस्वीरों पर कमेंट किया है। जानिए श्वेता ने क्या लिखा और सोशल मीडिया यूजर्स ने किस तरह के कमेंट्स किए...

PREV
15
इंटरनेट पर छाया श्वेता तिवारी की 21 साल की बेटी पलक का HOT अवतार, तस्वीरें देख लोगों के मुंह से निकला- OMG

सबसे पहले पलक तिवारी की बात करते हैं। पलक ने अपनी तस्वीरें साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, "रेड कार्पेट पर चलने की बजाय मैं ही यह (रेड कार्पेट) बन गई।"

25

श्वेता ने पलक की तस्वीरों को देखा और कमेंट बॉक्स में हार्ट की इमोजी साझा करते हुए लिखा है, "ओए मेरे लाल।" इसी तरह प्रोड्यूसर और सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट हितेंद्र कपोपरा ने दिल की इमोजी शेयर कर पलक की तस्वीरों पर रिएक्शन दिया है। 

35

अब बात सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शंस की करें तो एक यूजर ने पलक की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा है, "इतना खूबसूरत थोड़े ही होते हैं।" एक यूजर ने लिखा है, "हॉलीवुड की एक्ट्रेस बन जाओ।" एक यूजर का कमेंट है, "ओह माय गॉड।" एक यूजर का कमेंट है, "हे भगवान बस एक बार मिला दे।"

45

पलक तिवारी श्वेता तिवारी और उनके पहले पति राजा चौधरी की बेटी हैं। श्वेता ने 1998 में राजा से शादी की थी और 2007 में उनका तलाक हुआ।  इसके बाद से पलक मां श्वेता के साथ ही रहती हैं।

55

पलक के करियर की बात करें तो उन्हें हार्डी संधू के गाने 'बिजली' से फेम मिला है। उन्होंने सलमान खान स्टारर 'अंतिम : द फाइनल ट्रुथ' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे सलमान खान स्टारर अपकमिंग फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' में एक्ट्रेस के तौर पर नज़र आएंगी, जिसमें जस्सी गिल की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।

और पढ़ें...

पंखे से लटकी मिली 21 साल की मॉडल, सहेली ने किया चौंकाने वाला खुलासा

बलात्कार, सेक्सुअल हैरेसमेंट जैसे सेंसेटिव मुद्दों का मजाक उड़ाते 10 सीन, जिन्हें लोगों ने चटखारे लगाकर देखा

जब राजेश खन्ना ने दिया था 36 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ SEX सीन, दोनों की मौत का है अजीब सा कनेक्शन

सलमान खान की ब्रांड एंडोर्समेंट की फीस सुन हैरान रह जाएंगे आप, बिजनेसमैन तक का माथा चकरा गया था

 

Recommended Stories