एक वीडियो शेयर करते हुए दीपक कलाल ने कहा था- राखी सावंत, ये मंगलसूत्र देख रही है ना। ये वही मंगलसूत्र है, जो पूरे मीडिया के सामने तूने मेरे गले में फंसाया था। क्या बोली थी मीडिया को कि दीपक कलाल के साथ शादी करूंगी। इसके लिए पूरे 4 करोड़ रुपए दिए थे मैंने वो भी गिन-गिन के। क्या किया तूने, मेरे पैसे खा गई। दीपक ने आगे धमकी देते हुए कहा था- कि अगर तूने 4 दिन के अंदर मेरे पैसे नहीं लौटाए तो फिर देखना।