राखी सावंत ने जिस पति की अब तक नहीं दिखाई शक्ल उससे मांगा तलाक, 1 बात कहते कहते रो पड़ी एक्ट्रेस

Published : Jan 05, 2021, 08:46 PM ISTUpdated : Jan 05, 2021, 08:47 PM IST

मुंबई। बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में हैं। राखी सावंत अक्सर घरवालों से अपनी शादी और पति रितेश को लेकर बात करती रहती हैं। हाल ही में राखी की एक नई क्लिप सामने आई है, जिसमें राखी सावंत अपने पति से तलाक मांगने की बात करती नजर आ रही हैं। बता दें कि राखी सावंत ने जुलाई, 2019 में कुछ फोटो शेयर की थीं, जिनमें वो मांग में सिंदूर, हाथों में मेहंदी और चूड़ा पहने नजर आई थीं। राखी के चूड़े को ध्यान से देखने पर उसमें R-I-T-E-S-H लिखा दिख रहा था। हालांकि अब तक राखी के पति का चेहरा सामने नहीं आया है।

PREV
18
राखी सावंत ने जिस पति की अब तक नहीं दिखाई शक्ल उससे मांगा तलाक, 1 बात कहते कहते रो पड़ी एक्ट्रेस

बता दें कि राखी सावंत, सोनाली फोगाट, अभ‍िनव शुक्ला और रुबीना दिलैक के साथ  गार्डन एर‍िया में बैठ कर बातें कर रही होती हैं। इसी बीच, राखी अपने पति की बात छेड़ देती हैं। राखी कहती हैं- ओ मेरे पतिदेव! जाओ तुम्हें तलाक देना है तो दे दो। हम नहीं डरते तुमसे। डेढ़ साल से वो यहां आया नहीं है।  

28

राखी सावंत का गुस्सा और उनकी बात सुनकर अभ‍िनव शुक्ला, सोनाली फोगाट और रुबीना तीनों हैरान रह जाते हैं। बाद में अभ‍िनव चौंकते हुए उनके पति के नहीं आने की वजह पूछते हैं। इस पर राखी पति के आने की वजह तो नहीं बताती लेकिन अपनी शादीशुदा जिंदगी की कहानी बताने लगती हैं।  

38

राखी सावंत कहती हैं, डेढ़ साल हो गए वो अब तक नहीं आया। मैंने उसे तीन बार बुलाया, वो आया ही नहीं शादी करने। 4 बार मेहंदी लगाई, आया ही नहीं। मेरे दिल में घंटी बजी ही नहीं हसबैंड के लिए। जब आएगा तब बजाऊंगी। 
 

48

राखी आगे अभिनव से कहती हैं, मैं कहां रिश्ता ढूंढने जाऊं। अकेली हूं तो कंपेनियनश‍िप चाहिए। मुझे ये सब मीड‍िया में नहीं लाना चाहिए था। इतना कहते-कहते राखी सावंत रो पड़ती हैं। 

58

बाद में राखी बिग बॉस के सामने रोते हुए कहती हैं- मैं चाहती हूं कि मेरा हसबैंड एक बार सब के सामने आए। सबके हसबैंड को देखती हूं तो मुझे कुछ होने लगता है। इसके बाद राखी कहती हैं-मन करता है कि रुबीना के हसबैंड को चुरा लूं। मैं तो उसको पूरी तरह पटाना चाहती हूं। 

68

इसके बाद राखी सीधे बिग बॉस से ही सवाल करने लगती हैं। राखी पूछती हैं- बिग बॉस, एक बात बताओ। आपको कोई पसंद आता है, भले ही एकतरफा हो तो उसको लाइक करना गुनाह तो नहीं है ना। इस पर बिग बॉस कहते हैं बिल्कुल भी नहीं। इस पर राखी कहती हैं- तो मैं अभिनव को आई लव यू बोल दूं। 
 

78

बता दें कि विवादों में रहने वाली राखी सावंत की इससे पहले 2018 में भी शादी की खबर वायरल हुई थी। तब उन्होंने इंडियाज गॉट टैलेंट के कंटेस्टेंट दीपक कलाल के साथ शादी का ऐलान किया था। बाद में दीपक कलाल ने राखी के गुपचुप शादी करने वाली खबर सुनते ही अपनी नाराजगी जाहिर की थी। 

88

एक वीडियो शेयर करते हुए दीपक कलाल ने कहा था- राखी सावंत, ये मंगलसूत्र देख रही है ना। ये वही मंगलसूत्र है, जो पूरे मीडिया के सामने तूने मेरे गले में फंसाया था। क्या बोली थी मीडिया को कि दीपक कलाल के साथ शादी करूंगी। इसके लिए पूरे 4 करोड़ रुपए दिए थे मैंने वो भी गिन-गिन के। क्या किया तूने, मेरे पैसे खा गई। दीपक ने आगे धमकी देते हुए कहा था- कि अगर तूने 4 दिन के अंदर मेरे पैसे नहीं लौटाए तो फिर देखना। 
 

Recommended Stories