वरुण बडोला और अलका कौशल रियल लाइफ भाई-बहन हैं। दोनों ने ही कई टीवी शोज में काम किया है। वरुण ने बनेगी अपनी बात, ये है मुंबई मेरी जान, कुटुम्ब, रब्बा इश्क न होवे, घर एक सपना), भाभी सहित अन्य सीरियलों में काम किया है। वहीं, उनकी बहन अलका ने सरोजनी, हमारी सिस्टर दीदी, ज्योति, नया दौर, तुम पुकार लो सहित अन्य सीरियलों में काम किया है। अलका ने फिल्म बजरंगी भाईजान में करीना कपूर की मां का रोल प्ले किया था।